आरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च
लालकुआँ। नैनीताल जनपद के 6 दिवसीय दौरे पर आयी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की रैपिड एक्शन फोर्स लालकुआं पहुंची। जहां फोर्स के जवानों ने लालकुआं के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्रलैग मार्च किया। बताते चलें कि रैपिड एक्शन फोर्स नैनीताल जनपद के हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर आदि क्षेत्रें में होते हुए आज लालकुआं पहुंची और यहां संवेदनशील इलाकों में फ्रलैग मार्च किया। रैपिड एक्शन फोर्स लालकुआँ के बाद काठगोदाम क्षेत्र में फ्रलैग मार्च करेगी। यहां फोर्स द्वारा फ्रलैग मार्च करते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की सहायक कमांडेंट सोनिया ने बताया कि उनकी फोर्स की पूरी एक प्लाटून यहां आई है और नैनीताल जनपद के छह दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद को हाइपर सेंसिटिविटी जोन में रऽा गया है जिसकी वजह से उनकी फोर्स यहां एक्सरसाइज और फ्रलैग मार्च करने पहुंची है। इसके अलावा स्थानीय लोगों व पुलिस से उनकी फोर्स परिचयात्मक अभ्यास करेगी साथ ही आपराधिक तत्वों, विद्रोह एवं सांप्रदायिक दंगों की जानकारी भी सामाजिक संगठनों एवं सहयोगी व्यत्तिफ़यों से हासिल करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनकी 108वीं बटालियन मेरठ की टीम है जिस में कुल 60 जवान हैं। फ्रलैग मार्च के दौरान लालकुआँ कोतवाली पुलिस के जवान भी रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मौजूद रहे।