जिंदा मिसाइलों को नष्ट करने पहुंची सेना की टीम, काम शुरू

0

जसपुर। पतरामपुर चौकी में दबी जिंदा मिसाइलों को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया गया। 14 वर्ष पूर्व जसपुर क्षेत्र के पतरामपुर चौकी में 555 जिंदा मिसाइलों को दबा दिया गया था। जिसके चलते क्षेत्र के लोग सदैव अनहोनी की आशंका से ग्रसित थे। आज चौकी में दबी 555 जिंदा मिसाइलों को नष्ट करने के लिए सेना की 12 सदस्यीय टीम वहां पहुंच गयी। ये मिसाइलें वर्ष 2004 में एक स्क्रैप के जखीरे में काशीपुर एसजी स्टील फैक्ट्री में आयी थीं। बाराबंकी उत्तर प्रदेश से इण्डियन आर्मी की 201 काउंटर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट टीम के सदस्य यहां पहुंचे और उन्होंने पतरामपुर चौकी में दबी जिंदा मिसाइलों को नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है। टीम के कैप्टन विकास मलिक के नेतृत्व में मिसाइलों को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, उपवन अधिकारी, कोतवाल, अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.