उत्तराखंड में छायी काली घटायें…बारिश और ओलावृष्टि
देहरादून/काशीपुर/रूद्रपुर। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली।कुमांयू और गढ़वाल समेत मैदानी जनपदों में भी बारिश शुरू हो गई है। सुबह के समय अधिकांश जनपदों में हल्की बारिश हुई तो रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में ओले भी गिरे। टिहरी जनपद में सुरकंडा के साथ ही गंगोत्री व यमुनोत्री की पहाडि़यों में हिमपात भी शुरू हो गया। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। प्रदेश से मानसून विदा हुए करीब एक सप्ताह हो चुका है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। इससे अगले 24 घंटे में प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात और मैदानी क्षेत्रें में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी सहित कई क्षेत्रे में बूंदाबांदी हुई। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं, गढ़वाल के अन्य इलाकों में बादल छाए हैं। कुमाऊं में भी अधिकांश जिलों में बादल छाए हैं। दून में तो सुबह से ही अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट आन करनी पड़ी। काशीपुर- अपराहन बाद यहां मौसम के मिजाज ने अचानक तेवर बदल दिए और देऽते ही देऽते तेज हवाओं के साथ आसमान में गड़गड़ाहट होने के साथ ही ठंडी फुहारों ने लोगों को पानी से तरबतर कर दिया। उधर ऽेतों में धान की ऽड़ी फसल को नुकसान होता देऽ किसानों के चेहरे उतर गए।आज सुबह से ही आसमान में बादलों से सूर्य देव के लुका छिपी का ऽेल जारी था इसी बीच अपराहन बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगी आसमान में गड़गड़ाहट के साथ बादलों ने उग्र रूप ले लिया और देऽते ही देऽते बारिश होने लगी अचानक मौसम की बदले तेवर को देऽकर लोग सकते में है मौसम के जानकारों का कहना है कि मानसून की एक बानगी अभी और बाकी है । उधर अपराहन बाद तेज हवाएं चलने के कारण सड़क किनारे लगी फ्रलेक्सी तीन सेट आधी जड़ से उऽड़ कर दूर जा गिरे। रूद्रपुर-यहां भी दोपहर को मौसम ने अचानक तेवर बदल लियेे। तेज हवा के साथ बादलों ने सूरज को ढक दिया। ऐसा लगने लगा जैसे दिन में ही शाम हो गयी हो।