बैंकों के विलय के विरोध में धरना प्रदर्शन
काशीपुर। बैंकों के विलय के विरोध में उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन व सभा की गयी। बैंक आफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के बाहर बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। संचालक कामरेड स्वतंत्र कुमार मेहरोत्र ने कहा कि वेतन समझौते में देरी के कारण व कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण ग्राहकों की मेहनत से कमाये हुए धन का दुरूपयोग कर उन्हें बड़े घरानों में बांट रही है। बैंकों में एनपीए बढ़ रही है लेकिन सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए बैंकों का विलय कर रही है। एनपीए के कारण वेतन समझौता नहीं होगा। उनका आरोप था कि सरकार गुमराह कर देश को बचने का काम कर रही है और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं जिसकी कीमत कर्मचारियों को चुकानी पड़ रही है। धरना प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री सतपाल शर्मा, सहायक महामंत्री अजय आर्य, उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, संगठन मंत्री रवि कम्बोज, संजय मार्कण्डेय, कैलाश गोस्वामी, सुरेद्र सिंह, अमित कुमार, जगदीप सिंह बिष्ट, मोहन चन्द्र, अर्पित सिंह, पूरन सिंह, प्रदीप कुमार अरोरा, नारीराम, विजय पाल सिंह, गौतम, सुनील, कुशाल सिंह, अखिल टंडन, हरिओम, गौरव मनराल, सुनील चौधरी, नवीन कुमार, चन्द्रपाल, अंकित भटट, अभिनव, शशांक गोवारी,सचिन कुमार, अभिषेक अग्रवाल, कैलाश पंत आदि मौजूद थे।