वारदातों में लिप्त अपराधियों की तत्काल हो गिरफ्तारी : आईजी

0

रुद्रपुर,9अक्टूबर। आईजी पूरन सिंह रावत ने कहा कि जनपद में जितनी भी संगीन वारदातों में लिप्त अपराधी वांछित घूम रहे हैं उनकी तत्काल गिरफ्रतारी की जाये चाहे इसके लिए पुलिस को कितने ही कठोर कदम क्यों न उठाने पड़ें लेकिन सभी वांछितों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना सुनिश्चित किया जाये। आईजी रावत पुलिस लाइन में क्राइम बैठक में पुलिसकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगीन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर नकेल कसना आवश्यक है इसलिए वांछितों पर कड़ी कार्रवाई की जाये और अपराधों की रोकथाम की जाये। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाये तथा सभी स्कूलों और कालेजों में भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाये जिसमें स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारियां दी जायें। आईजी रावत ने कहा कि जनपद में यदि कोई भी आपराधिक घटना घटित होती है तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अथवा पुलिस अधिकारी उस घटनाक्रम की वीडियोग्राफी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से भी अपराधों पर अंकुश लगाया जाये। इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण के आदेश दिये। क्राइम मीटिंग में एसएसपी सदानंद दाते, एएसपी जगदीश चंद, देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ राजेश भट्ट, हिमांशु शाह, कमला बिष्ट, आरआई शिवराज सिंह, कोतवाल कैलाश भट्ट, मोहन पांडे, चंचल शर्मा, संजय कुमार, योगेश उपाध्याय, डीएस वर्मा, ललित मोहन जोशी, तुषार बोरा, टीएस रावत, कुलदीप सिंह, कमाल हसन समेत जनपद के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.