हल्द्वानी और रूद्रपुर की डकैती कांड का खुलासा शीघ्र होगा:एडीजी

0

हल्द्वानी/रूद्रपुर। एडीजी लॉ एण्ड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि रूद्रपुर और हल्द्वानी में डकैती तथा हत्या की वारदात का जल्द खुलासा किया जायेगा। पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिल चुके हैं और दोनों ही घटनाएं एक ही गिरोह ने की हैं और एक सप्ताह से लेकर 10 दिन के भीतर पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी। एडीजी आज रूद्रपुर और हल्द्वानी में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इससे पूर्व रामपुर रोड स्थित हुई डकैती और हत्या के मामले में उन्होंने पीड़ित शिक्षक भुवन भट्ट से मुलाकात की और उसे हर संभव ढांढस बंधाया। कुछ दिन पूर्व अज्ञात डकैतों ने उनके घर में धावा बोलकर उनकी पत्नी राधा भट्ट की हत्या कर दी थी और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने पीड़ित भुवन भट्ट का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि रूद्रपुर और हल्द्वानी में बेहद संगीन वारदातें हुई हैं और दोनों ही जिलों की पुलिस इस मामले की तहकीकात में पूरी तरह से जुटी हुई हैं। दोनों जिलों की पुलिस सामंजस्य बनाकर काम कर रही है। पुलिस को जो पर्याप्त सबूत मिले हैं उससे प्रतीत हो रहा है कि इन दोनों ही घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है और पुलिस उसकी तह तक पहुंच चुकी है और जल्द ही दोनों मामालें का पुलिस खुलासा करेगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तम्भ एक दूसरे की भूमिका का सम्मान करें और सामंजस्य बनाकर काम करें। एडीजी ने कहा कि जनपद के अधिकारी अपने मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करें ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल उन्हें सूचना प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बार्डर इलाके पर पुलिस की पैनी नजर है। गत दिनों दिल्ली में हुई 50 लाख की डकैती का खुलासा भी पुलिस ने किया था। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस सत्यापन अभियान में तेजी लाये ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टनगर चौकी को थाना बनाने के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है और जल्द ही ट्रांसपोर्टनगर थाने में तब्दील हो जायेगा। इस दौरान डीआईजी पूरन सिंह रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश ढौढियाल, राजीव मोहन मौजूद थे।रूद्रपुर- जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। मेरी व्यक्तिगत राय से ऐसे लोगों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता नहीं मिलनी चाहिए ताकि इन्हें अपने किये की सख्त से सख्त सजा मिल सके। यह बात एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर अशोक कुमार ने एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बीते दिनाें गंगापुर मार्ग स्थित मां सर्वेश्वरी इंक्लेव में हथियारबंद बदमाशों द्वारा महिला की जघन्य हत्या कर उसके पति व डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका को गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी एवं रूद्रपुर में हुई डकैती की घटनाओं में काफी कुछ समानता है और पुलिस दोनों ही घटनाओं को जोड़कर खुलासे के प्रयास में जुटी है। उन्होंने कहा कि घटनाओं के खुलासे के लिए दोनाें ही जनपदों की कई टीमें अलग अलग दिशाओं में कार्य कर रही हैं और पुलिस को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की पहुंच सही दिशा की ओर जा रही है और संभवतः दोनों ही घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता को सुरक्षा देने के प्रति वचनबद्ध है। साथ ही आम जनता को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। लोगों का अपने घरों के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगाने चाहिए और मोहल्ला कमेटियां बनाकर रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस की नजर से नहीं बच सकता और उसे सलाखों के पीछे धकेला जायेगा। उन्होने कहा कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं। किसी भी अपराधी को दबाव में नहीं छोड़ा जाता है। उन्हाेंने बताया कि जनपद उधमसिंहनगर एवं नैनीताल में संगीन अपराधों को लेकर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों से विचार विमर्श किया है और सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं। वार्ता के दौरान आईजी पूरन सिंह रावत, एसएसपी डा- सदानंद दाते, एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खंडूरी, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एएसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, एएसपी स्वतंत्र कुमार, डा- जगदीश चंद, सीओ राजेश भट्ट, हिमांशु पंत, कमला बिष्ट, राजीव मोहन समेत एमपी सिंह, तुषार बोरा, ललित जोशी आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.