नगर निगम की फर्जी पर्चियों से कर रहे थे वसूली, दो दबोचे
रुद्रपुर। मुखबिर की सूचना पर गतरात्रि कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से निगम की रसीद बुक द्वारा पार्किंग शुल्क वसूल रहे दो युवकों को गिरफ्रतार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर एसएसआई कमलेश भट्ट की अगुवाई में एसआई सुनीता कुंवर आदि मुख्य बाजार पहुंचे जहां दो युवक अवैध रूप से वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली करते पाये गये। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम पता भदईपुरा निवासी वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु पुत्र इब्ने हसन व लोक विहार कालोनी निवासी हरजीत सिंह पुत्र राजेंद्र पाल सिंह बताया। पुलिस ने उनके पास से एक रसीद बुक व 1270 रूपए नकद बरामद किये। रसीद बुक में 8 पर्चियां कटी हुई भी पायी गयीं। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वह वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पूर्व में निगम की फर्जी रसीद बुकों के साथ कई बार वाहनों से अवैध पार्किंग वसूली के मामले सामने आने के पश्चात निगम द्वारा पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया गया साथ ही आदेश दिये कि जो भी व्यक्ति वाहनों से अवैध वसूली करते पाया गया तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाये।