शांत हो गया पीला पंजा….! व्यापारियों को 13 नवम्बर तक अतिक्रमण हटाने की दी मोहलत

0

रूद्रपुर,8अक्टूबर। उच्च न्यायालय के निर्देश पर नगर निगम प्रश्ाासन द्वारा बाजार क्षेत्र में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज अधिशासी अभियंता दिनेश चन्द्र शर्मा की अगुवाई में निगम अधिकारियों के साथ पुलिस व पीएसी बल जेसीबी मशीनों तथा अन्य वाहनों के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए सब्जी मंडी पहुंची। अभियान टीम को देखते ही व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया। और वह दुकानों के आगे लगी तिरपालों की झापें उतारने लगे साथ ही अपना सामान भी समेटने लगे। इधर निगम की टीम के सब्जी मंडी पहुंचने की सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने निगम के अधिकारियों से व्यापारियों को राहत देने की मांग की। उनका कहना था कि व्यापारी वर्ग स्वयं ही कियेगये अतिक्रमण को हटा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें परेशान न किया जाये। जब निगम के अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना किया तो श्री ठुकराल ने जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल से दूरभाष पर इस संदर्भ में बातचीत की। श्री ठुकराल का कहना था कि त्यौहार का समय होने के कारण व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पिछले 6 माह से नगर के व्यापारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते काफी परेशान हैं और उनका व्यापार भी चौपट है। श्री ठुकराल ने डीएम से आग्रह किया कि आगामी छठ पूजा तक व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने में राहत प्रदान की जाये। साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि इस समयावधि में व्यापारी स्वयं द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का काम भी जारी रखेंगे। काफी देर तक हुई वार्ता के पश्चात जिलाधिकारी ने दूरभाष पर अधिशासी अभियंता श्री शर्मा को आगामी छठ पूजा तक सब्जी मंडी क्षेत्र से अतिक्रमण न हटाने के निर्देश दिये। श्री ठुकराल ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पूरी तरह पालन किया जायेगा और सभी व्यापारी निर्देशों के अनुरूप अतिक्रमण हटायेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि आगामी 13 नवम्बर के पश्चात सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा जिसके बाद किसी भी व्यापारी को कोई छूट नहीं दी जायेगी। इस दौरान निगम के वीसी रेखाड़ी, राम सिंह सहित संजय ठुकराल, हरीश अरोरा, राजेश कामरा, इंद्रजीत सिंह,बंटी कोली, जतिन नागपाल, आयुष तनेजा, मुलखराज सुखीजा, जगदीश सुखीजा, संदीप कामरा, अमित डाबरा, बिट्टू शर्मा, हरीश पसरीचा, प्रदीप कामरा, चंकी अरोरा, सफल बांगा, मनोज छाबड़ा, राजन नरूला, हरबंस नागपाल, बलदेव अरोरा, जगदीश नागपाल, सुरेंद्र नरूला, सौरभ नागपाल, नरेंद्र बठला, सचिन सक्सेना, ओमप्रकाश खुराना, मोनू वर्मा, गुरवचन, पारस अरोरा, सागर अरोरा, मंगल सिंह खुराना, दीपक अरोरा, राजू मल्होत्र, राम वर्मा, चेतन चुघ, अमित जल्होत्र, सुरेंद्र खुराना, राजू नागपाल, हरबंस नागपाल, सौरभ नागपाल आदि व्यापारी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.