मोदी को चूड़ियां लौटाने की कोशिश,महिलायें गिरफ्तार

0

देहरादून। प्रधानमंत्री के देहरादून आगमन पर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व काफल चैप्टर आफ गढ़वाल कि संयोजिका श्रीमती आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज महंगाई के ििवरोध के दौरान अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रीमती शर्मा कार्यकर्ताओ के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने और चूड़िया भेंट करने की योजना से कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ी तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। श्रीमती शर्मा का कना था कि तत्कालीन सरकार में भाजपा नेताओं ने मंगाई के विरोध में चूड़ियाँ भेंट कि गयी थी लेकिन आज देश में मोदी सरकार महंगाई को नहीं रोक पाई है। इसलिये वह चूड़ियां लौटाने जा रही है जिससे मोदी सरकार जाग सके। मनोरमा डोबरियाल शर्मा के साथ उनके सहयोगियों को भी जोगीवाला पुलिस चैकी के निकट गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने स्कूटी से पुलिस को चकमा देकर निकलने कि कोशिश कि थी पर लेकिन पुलिसकर्मियों ने सभी कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया। सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन में रवाना किया। श्रीमती शर्मा ने पीएम को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि यूपीए के कार्यकाल में आपकी दो महत्वपूर्ण कैबिनेट मंत्रियों श्रीमती सुषमा स्वराज एंव स्मृति ईरानी ने पेट्रोल, ड़ीजल, गैस, सीमाओं पर जवानों की हत्या व अन्य मदों में महंगाई बढ़ने के कारण तत्कालीन सरकार को चुड़ीयॉ भेंट की थी, पर जिन मुदद्ों पर विरोध स्वरुप आप लोगों ने चुडियॉ भेजी थी आज वहीं मुदद्ें आपकी सरकार में और ज्यादा दयनीय स्थिति में पहुॅच चुके है। अब वक्त आ गया है कि वो चुडियॉ आपकों वापस कर दी जायें और आपको उन चुडियों के माध्यम से याद दिलाया जायें कि आज देश पूर्ववृती सरकार के अपेक्षा से कहीं ज्यादा बुरे दौर से गुजर रहा है और उस पर आपका संज्ञान लेना बहुत जरुरी हो गया है। आप बिन बुलायें पाकिस्तान गए व वहॉ बिरयानी का जायका लिया व पूर्व पाक्सितान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गले भी मिलें परन्तु हमारी सरहदों पर हमारे जवानों की हत्यायें होती रही, आपके एक के बदले दस सर लाने के वादें, ड़ीजल, पेट्रोल, कैरोसीन व महंगाई को कम करने का वादा रोजगार उपलब्ध कराने का वादा व अच्छे दिनों के आने के वादों में से कोई एक भी पूरा नही हो पाया है और तो और उत्तराखण्ड जो कि 70 प्रतिशत जगंल व बुग्यालों और 14 प्रतिशत नेशनल पार्क और वाईल्ड लाईफ सैन्चूरी से घिरा हुआ है और देश को स्वच्छ व स्वस्थ्य वातावरण देने की दिशा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता है इसके लिए जिस ग्रीन बोनस, आर्थिक पैकेज, नागरिक उड्डडयन नीति से सम्बन्धित, विभिन्न रेल परियोजनायें, सड़को, रेल, एयरपोर्ट के सदर्भ में 13 सूत्रीय मांगपत्र, 14 वित्त आयोग के सम्बन्ध में, पीएमजीएसवाई के सम्बन्ध में, पहाड़ी राज्य विशेष पैकेज, वन भूमि की पॉच हैक्टेयर भूमि की अनुमति के सम्बन्ध में, राष्ट्रीय राजमार्गो के सम्बन्ध में 13 सूत्रीय मांगपत्र व विभिन्न परियोजनायें जो कि केन्द्र में लम्बित है हेतु ड़बल इंजन की सरकार से अपेक्षा थी वो भी पूरी नही हो पाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.