आशा कार्यकत्रियों ने दिया धरना
रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्ता संगठन उत्तराखंड ने गांधीपार्क में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 646 आशा कार्यकत्री तैनात हैं। लेकिन उन्हें अल्प प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। पिछले 12 वर्षों में वह ग्रामीण क्षेत्रें में सेवाएं दे रही हैं। अन्य कार्य भी उनसे कराये जाते हैं लेकिन उन्हें प्रोत्साहन राशि और मानदेय नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि उन्हें 24हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाये, उन्हें गर्मी व सर्दी के लिए यूनिफार्म उपलब्ध करायी जाये। ईपीएफ, ईएसआई तथा पेंशन का भुगतान लागू किया जाये, अवशेष भ्रमण देय भत्ता का भुगतान किया जाये। धरना देने वालों में रेनू नेगी, कंचन बंसल, अनीता चौहान, सरोज, शगुन, राजकली, रंजीत कौर, प्रीती गुप्ता, अनीता चौहान, अंजलि पांडे, सरोज यादव, सुधा पाठक, कमला अधिकारी, बबिता, सरिता गुप्ता, शिखा दास, राजकली, सोनी, किरन चौहान, आशा, बसंती रावत, गीता रूहेला, अरूणा, पूनम चन्द्रा, ममता, कमला भट्ट, कृष्णा, विमला देवी आदि शामिल थें।