जनसेवा में स्वयं को करें समर्पित: सुभाष बापू

0

रुद्रपुर।सहारनपुर मन्दिर संत बापू ज्वाला सिंह जी महाराज से पधारे महामण्डलेश्वर संत सुभाष बापू जी महाराज ने यहां सिटी क्लब हाल में आयोजित 13वें ज्ञान भक्ति सत्संग एवं भंडारा तथा निःशुल्क योग शिविर में भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जनसेवा के लिये स्व्यं को समर्पित कर देना चाहिये इससे जहां जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलती है वहीं स्वयं के अंतरमन को शांति हासिल होती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को मोह माया, अहंकार से दूर रहकर समाज सेवा का काम करना चाहिये। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर सुभाष बापू जी महाराज के सानिध्य व अशोक कालड़ा के संचालन में निशुल्क योग शिविर आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व पालिका ध्यक्षा मीना शर्मा, अनिल शर्मा सहित कई लोगों ने सुभाष बापू महाराज का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर ओम् बापू शरणम् सेवा समिति के बंसी गुम्बर, चमन चावला, रमन धींगड़ा, मुलखराज सुखीजा, दिलसुख लाल गुम्बर, हिमांशु गाबा, राजीव घई,शिव अरोरा , जगदीश तनेजा, सौरभ चिलाना,मनोज छाबङड़ा,सोनू अनेजा ,लक्ष्मण बांगा, भीम बांगा, मदन गुम्बर ,किशन नारंग ,हरीश गुम्बर ,अजय गम्भीर,सतीश दुआ , मनोज कक्कड़, विक्की पुंशी,राज कुमार नारंग,विनोद फुटेला,शैंकी दुआ, आशू गुम्बर, केवल दुआ, कृष्ण लाल अनेजा, अशोक बांगा ,मनीश बांगा, कर्ण छाबड़ा, सतीश सुखीजा, मंगत राम गुम्बर, रामशरण अनेजा,राज कुमार सिकरी, अनिल बत्र, राजन राठौर,हरि ओम अरोरा ,कश्मीर लाल तनेजा, सुशील नारंग, किशन सुधा, दिलीप अधिकारी, अजय नारायण, बंटी कोली आदि भक्तों ने महाराज श्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरान्त भण्डारे का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.