जी टीवी पर चमके रूद्रपुर के सन्नी
जीटीवी पर जी रिश्ते अवार्ड कार्यक्रम मे 28 अक्टूबर को दिखाई जाएगी रूद्रपुर के सन्नी और प्रिया की रियल शादी
रुद्रपुर,7 अक्टूबर। मोहब्बत किसी को रूलाती है तो किसी की किस्मत ही चमका देती है। रूद्रपुर के युवक सन्नी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ‘इश्क’ उन्हें एक नई पहचान दिला देगा। मोबाइल की दुकान चलाने वाले सन्नी अपनी ‘लव स्टोरी’ की वजह से इन दिनों जी टीवी पर छाये हुए हैं। उनके प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए जीटीवी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। टीवी शो के माध्यम से दोनों की ‘शाही शादी’ के गावाह अब दुनियाभर के लाखों लोग बनेंगे। 28 अक्टूबर को दोनों की शादी जी रिश्ते अवार्ड कार्यक्रम के माध्यम से पूरी दुनियां को दिखाई जाएगी। शादी का हो सुनहरा पल और इस पल का साक्षी पूरी दुनिया हो। तो ऐसे में दूल्हा और दुल्हन की खुशी का कोई ठिकाना नही होगा। ये खुशियां रूद्रपुर निवासी सन्नी और बरेली की प्रिया सिंह की झोली में आयी हैं। सोशल मीडिया से शुरू हुई दोनों की मोहब्बत के चर्चे अब पूरी दुनियां में है। रूद्रपुर निवासी स्व0 अशोक कुमार कक्कड़ के पुत्र सन्नी की शादी जी टीवी कराने जा रहा है। जी टीवी टीम ने इसके लिये 28 अक्टूबर दिन रविवार को समय सांय 7 बजे का समय निर्धारित किया है और इस शादी को जी टीवी की टीम यादगार बनाने में जुट गई है। दरअसल जी टीवी को अपने जी रिश्ते अवार्ड कार्यक्रम के लिये अक्टूबर में प्रस्तावित किसी रियल शादी की तलाश थी। वैसे तो हिन्दुस्तान में अक्टूबर माह में हजारों शादियां प्रस्तावित है लेकिन जी टीवी को सन्नी और प्रिया की लव स्टोरी इतनी पसन्द आई कि उन्होंने जी टीवी पर इन दोनों की शादी कराने का निर्णय ले लिया और दोनों को मुम्बई बुला लिया। बता दें जी टीवी का 28 अक्टूबर को जी रिश्ते अवार्ड कार्यक््रम होना है। जिसमें जी टीवी रियल की शादी दिखाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिये उसने मुम्बई में एक ऑडीशन का आयोजन किया जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में ऐसे कपल्स पहुंचे जिनकी अक्टूबर में शादी प्रस्तावित है। ऑडीशन में कई कपल्स ने अपने प्यार की कहानी सुनाई लेकिन उनका सलेक्शन नही हो पाया। इसी ऑडीशन में सन्नी और उनकी होने वाली पत्नी प्रिया सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने प्यार और उसके बाद अक्टूबर में होने वाली शादी की पूरी कहानी ऑडीशन लेने वाली टीम को सुनाई तो ऑडीशन टीम को दोनों की ‘लव स्टोरी’ पसन्द आ गई और दोनों को जी टीवी पर आने वाले जी रिश्ते अवार्ड में दिखाई जाने वाली रियल शादी के लिये सलेक्ट कर लिया। सन्नी और प्रिया ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें अपने प्यार की मंजिल इस तरह मिलेगी। जी रिश्ते अवार्ड की शादी के लिए सलेक्शन से दोनों उत्साहित है। दोनों इन दिनों जीटीवी पर छाये हुए हैं और उनकी लव स्टोरी के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। रातों रात छोटे पर्दे पर बुलंदियां हासिल करने वाले सन्नी कक्कड़ की रूद्रपुर में सिविल लाईन्स में मोबाईल एसेसीरिज के नाम से दुकान है। सन्नी के पिता अशोक कुमार कक्कड़ का छह वर्ष पूर्व निधन हो चुका है जबकि माता पूनम कक्कड़ गृहणी है। सन्नी का छोटा भाई मन्नी अपने भाई के साथ ही शॉप पर बैठता है। सन्नी के दोस्त और समाजसेवी सर्वेश कुमार मौर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर सन्नी काफी सक्रिय रहता था इसी बीच सोशल मीडिया के जरिये उसकी दोस्ती बरेली में रहने वाली प्रिया सिंह से हो गई और दोनों को पता ही नही चला कि कब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। धीरे-धीरे प्यार की पींगे बढने लगी और दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया और अपने परिजनों को अपने प्यार की बात बताई। दोनों के परिजन भी उनकी शादी के लिए राजी हो गये और अक्टूबर में दोनों की शादी के लिए तैयारियां भी शुरू हो गयी। प्रिया सिंह बरेली की रहने वाली है वह मुम्बई में स्टडी काउंसलर की जॉब करती है । जब उसे पता चला कि जी टीवी अपने जी रिश्ते अवार्ड में रियल शादी दिखाना चाहता है और इसके लिये ऑडीशन चल रहा है। तो प्रिया ने भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिये वहां किस्मत आजमाई और उसें वहां सफलता मिल गई। फिर क्या था जी टीवी ने प्रिया और सन्नी को शूटिंग के लिये मुम्बई बुला लिया। शादी की सभी रस्मों रिवाज की शूटिंग शुरू कर दी गयी। सन्नी और प्रिया की शादी का रोका 29 सितम्बर को जी टीवी पर सांय 7 बजे दिखाया जा चुका है और कल 6 अक्टूबर को सांय 7 बजे न्यौता और जागो की रस्म का एपीसोड भी दर्शक देख चुके हैं। 28 अक्टूबर को दोनों की शाही शादी होनी है। इससे पूर्व प्रत्येक शनिवार को सायं 7 बजे फेरों से पूर्व की सभी रस्मों जैसे हल्दी,रिंग सेरामनी और लेडिज संगीन आदि को दिखाया जा रहा है। इसके बाद 28 अक्टूबर को सायं 7 बजे पूरे रीति रिवाज के साथ जी रिश्ते अवार्ड कार्यक्रम में उनकी पूरी शादी जी टीवी पर दिखाई जायेगी। दोनों की शादी में बड़े-बड़े कलाकार,जानी मानी हस्तियां तो मौजूद रहेगी ही साथ ही दोनों की शादी का साक्षी हिन्दुस्तान ही नही बल्कि पूरी दुनियां के करोड़ों दर्शक बनेंगे। सन्नी और प्रिया के प्यारे से गठबंधन में आप सभी को निमंत्रण है। इसे आप स्वीकार कर सन्नी और प्रिया सिंह को अपना आर्शीवाद दे।
जी टीवी ने दिया सन्नी-प्रिया को जिंदगी बदलने का मौका
रूद्रपुर। जीटीवी के जी रिश्ते अवार्ड की शाही शादी के लिए चुने गये गये सन्नी और प्रिया सिंह को नई जिंदगी शुरू करने के साथ ही एक बड़ा प्लेटफार्म मिल गया है जिसके माध्यम से उनकी जिंदगी अब पूरी तरह बदल सकती है। बता दें जी टीवी का जी रिश्ते अवार्ड कार्यक्रम घर घर में अपनी पहचान बना चुका है। जी टीवी पर आयोजित होने वाले इसी तरह के शो के माध्यम से कई कलाकार बुलंदियां हासिल कर चुके हैं और कई कलाकार बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अब जी टीवी के कार्यक्रम में सन्नी और प्रिया सिंह को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना उनके लिए न सिर्फ एक गौरव की बात है बल्कि इसके माध्यम से अब दोनों अपनी काबिलियत दिखाकर छोटे पर्दे पर अपनी नई पहचान बना सकते हैं। प्रिया और सन्नी दोनों अपनी इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं।
चालीस शहरों में शादी का न्यौता देने जा रहे हैं कलाकार
रूद्रपुर।सन्नी और प्रिया की शादी का न्यौता देने के लिए कई टीवी कलाकार 40 शहरों में जा रहे हैं। शादी का निमंत्रण देने की शुरूआत मुम्बई,अमृतसर सहित कई शहरों में हो चुकी है। जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार शादी का निमंत्रण देने के लिए विभिन्न शहरों में पहुंच रहे है। सन्नी और प्रिया ने भी शादी को टीवी शो पर जरूर देखने की अपील की है।
मंगेतर प्रिया की वजह से मिला बेहतरीन मौका
रूद्रपुर। कहते हैं किसी भी पुरूष की कामयाबी में किसी स्त्री का हाथ होता है। सन्नी की जिंदगी में भी प्रिया जैकपॉट बनकर आयी है। प्रिया से मोहब्बत ने साधारण से सन्नी को रातों रात टीवी शो में पहचान दिला दी। दरअसल प्रिया ने ही जी टीवी के शो के ऑडीशन के लिए अपनी एंट्री करवाई थी। प्रिया ने जब सन्नी को इस बारे में बताया तो उसने भी मुम्बई जाने के लिए हामी भर दी। इसके बाद दोनों का जी टीवी के शो के लिए सलेक्शन हो गया।