शेयर धारकों के सहयोग से ही निखरेगी सहकारी समितिः पाण्डेय

नवनिर्वाचित समिति अध्यक्ष व डायरेक्टरों ने ली शपथ

0

दिनेशपुर,5अक्टूबर। किसान सहकारी समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष व डायरेक्टरों ने समिति परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शेयर धारकों व गणमान्य लोगों के बीच शपथ ली। कैबिनेट मंत्री ने चुने गये जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। इस दौरान किसानों की समस्या व समिति के विस्तार पर चर्चा हुई। भाजपा मण्डल अध्यक्ष हिमांशु सरकार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद बलराज पासी व शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित मण्डल व डयरेक्टर मृत्युंजय सरकार, हरि सिंह, हरजीत सिंह, संगीता विश्वास, जनपाल सिंह, मनोरमा चौहान, हजारा सिंह, भोला हाल्दार, मलकीत सिंह,कुलवंत सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान पाण्डेय ने कहा कि शेयर धारकों के बलबूते ही सहकारी समिति का संचालन होता है। किसानों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करके ही समिति का विस्तार हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश के लिए सहकारित की व्यवस्था बहुत कारगर है। इसके सही संचालन की जिम्मेदारी जन मानस की है। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि समिति के नये निर्वाचित सदस्य और अध्यक्ष जी जान से मेहनत करके सरकारी योजना को किसानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाये। उन्होंने अध्यक्ष रोहित मण्डल व डायरेक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि कम उम्र के युवाओं का समिति में शामिल होना गर्भ की बात है। इससे एक नयर संदेश समाज में जाएगा। रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ता ऽास हैं इसलिए ही महज 26 साल के रोहित अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को लेकर बहुम सजग हैं। इस दौरान एम डी ब्रजमोहन सैनी, राजवीर यादव, अनादि रंजन मण्डल, प्रोजीत मण्डल, चन्द्रकान्त मण्डल, ऽड़क सिंह कार्की, कदम सिंह, सुरेश परिहार, रजत ऽड़वाल, रतन हाल्दार, सुकुमार सरकार, सत्यजीत विश्वास, पारूल मण्डल, पूर्व चेयरमैन सीमा सरकार, सुनीता मिस्त्री, सुकोमल मण्डल, नारायण साहा, प्रकाश स्वर्णकार, पियुष मण्डल आदि थे। संचालन रवि सरकार ने किया।े

Leave A Reply

Your email address will not be published.