दीपावाली का तोहफा लेकर आये पीएम मोदी: किशोर
पीएम मोदी को भेजा वनाधिकार आंदोलन का ऐजेंडा
देहरादून। वनाधिकार आंदोलन की मांगों को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय केे नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी एस० मुरुगेशन को ज्ञापन सौंपा। इस असर पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस दौरान ं जिलाधिकारी के माध्यम से वनाधिकार अधिनियम से सम्बंधित बिंदुओं का एक प्रारूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोे भेजा है। वनाधिकार आंदोलन समिति के प्रमुख श्री किशोर ने कहा कि 07 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इन्वेस्टर समिट हेतु उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं तो उनसे आशा की गई है कि वे वनाधिकार अधिनियम 2006 का स्थायी समाधान उत्तराखंड के हित में तय करके आवें, और उत्तराखंड को वनवासी प्रदेश घोषित कर अपना आशिर्वाद दें। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के अलग अलग शहरों में इस एजेंडे पर बैठकें की गई और अंत में 30 सितम्बर 2018 हिंदीं भवन देहरादून में सभी जगहों के बिंदुओं को जोड़कर यह एजेंडा प्रारूप तैयार किया गया, जो उत्तराखंड की जन भावनाओं के अनुसार तैयार किया गया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड की सम्मानित जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरी आशा है कि वह वन अधिकार अधिनियम 2006 के सभी बिंदुओं का अध्ययन कर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आयेगे,और देवभूमि को दीपावली का तोहफा देंगे। इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट, कंसवाल जी, राजेंद्र भंडारी, त्रेपन सिंह, कामरेड समर भंडारी, प्रेम बहुखंडी, श्रीमती पूजा सुब्बा, डॉ० एस०एस० सचान, श्रीमती परिणीता बडोनी, शांति रावत, गरिमा दसौनी, प्रेम बहुखंडी, याकूब सिद्दीकी, वी०पी० मैठाणी, पी०सी० थपलियाल, रंगकर्मी सतीश धौलाखंडी, किशन लाल, नेमचंद सूर्यवंशी, डॉ० संजय भट्ट, मनोज ध्यानी, शिशिर राणा, युवा नेता संदीप चमोली, कपिल जोशी आदि उपस्थित रहे।