पंतनगर किसान मेला कल से
पंतनगर। पंतनगर विवि द्वारा आयोजित चार दिवसीय 104 वां किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी कल से गांधी मैदान में आयोजित होगी। 05-08 अक्टूबर, 2018 को आयोजित होने वाले 104वें किसान मेले का शुभारंभ उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजीव शर्मा दोपहर बाद 2 बजे करेंगे। मेला आयोजन प्रभारी डॉ- वाईपीएसडबास ने बताया कि मेले में विवि के विभिन्न केन्द्रों द्वारा उत्पादित रबी की विभिन्न फसलों की उन्नतशील एवं अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियों के बीज तथा सब्जी, फूल व फलों के पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे तथा फसल अनुसंधान केन्द्र, प्रजनक बीज उत्पादन केन्द्र एवं विश्वविद्यालय फार्म द्वारा उत्पादित खरीफ की प्रमुख फसलों जैसे गेहूं, सरसों, तोरियां, चना, मसूर, मटर आदि के आधारिय बीजों की बिक्री की जाएगी। सब्जी अनुसंधान केन्द्र द्वारा उत्पादित विभिन्न सब्जियों के बीज, आदर्श पुष्प उत्पादन केन्द्र द्वारा उत्पादित विभिन्न पुष्पों एवं बीज एवं पौध, औषधीय पादप अनुसंधान एवं विकास केन्द्र द्वारा उत्पादित शोभाकार औषधीय एवं सगन्ध पादपों के बीज एवं पौध तथा उद्यान अनुसंधान केन्द्र द्वारा तैयार किये गये मौसमी फलों के पौधे भी किसानों के लिए उपलब्ध होंगे। बताया कि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सार्वजनिक एवं निजी कम्पनियों एवं निगमों द्वारा भी उन्नतशील बीजों की बिक्री की जायेगी, जिनकी गुणवत्ता की जांच के लिए विवि स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके अलावा विवि द्वारा कृषि, पशुपालन, गृह विज्ञान आदि विषयों पर हिंदी में प्रकाशित पुस्तकों के क्रय पर 40 प्रतिशत की विशेष छूट उपलब्ध होगी। साथ ही किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों के सचल प्रदर्शन दिखाए जाएंगे और शोध केंद्रों को भ्रमण भी कराया जाएगा।