सब्जी मंडी पहुंची जेसीबी,व्यापारियों में हड़कम्प
रुद्रपुर।नगर निगम प्रशासन द्वारा आज सब्जी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिससे सब्जी विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया और वे आनन फानन में सब्जियां समेटने लगे। अभियान टीम ने कई सब्जी विक्रेताआें के यहां प्रतिबंधित पॉलिथीन पाये जाने पर उनका चालान किया। इससे पूर्व नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा की अगुवाई में निगम के अधिकारी रामसिंह व बीसी रेखाड़ी कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीनों व अन्य वाहनों के साथ ज्यों ही सब्जी मंडी पहुंचे सब्जी विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया और वे आनन फानन में दुकानों के आगे लगाये गये तिरपाल व सब्जियां समेटने लगे। मंडी में सब्जी खरीद रहे तमाम ग्राहक खाली थैले लेकर वापस लौटने लगे। श्री शर्मा ने सम्पूर्ण सब्जी मंडी परिसर का भ्रमण कर अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किया गया अतिक्रमण तत्काल हटा लें अन्यथा जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जायेगा और इसका हर्जा खर्चा सम्बन्धित दुकानदार से वसूला जायेगा जिसे सुनकर कई दुकानदारों ने अपने मेज व अन्य सामान समेटना शुरू कर दिया। अभियान के दौरान उनकी नजर कई सब्जी की दुकानों पर मौजूद पॉलिथीन की थैलियों पर पड़ी तो उन्होंने रामसिंह व बीसी रेखाड़ी को निर्देशित करते हुए प ॉलिथीन कब्जे में ले ली और दुकानदारों का चालान किया। सब्जी विक्रेताओं के आग्रह के पश्चात अधिशासी अभियंता शर्मा ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार तक की मोहलत दी तथा कहा कि सोमवार को अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा।