गड्ढे में ट्रक पलटने से चालक की मौत

हादसे में सरकारी अधिवक्ता की मौत

0

देहरादून।  हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर देर रात एक ट्रक ऽîेó में गिरकर पलट गया। इस दौरान ट्रक से नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। देर रात थाना रायवाला में एक मोटरसाइकिल सवार व्यत्तिफ़ ने हादसे की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि मेहर रेस्टोरेंट के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर ऽîó में गिरकर पलट गया। इसके नीचे एक व्यत्तिफ़ घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर चीता मोबाइल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देऽा कि ट्रक संख्या एचआर 55 वी 6480 सड़क किनारे ऽîó में पलटा है। एक व्यत्तिफ़ घायल अवस्था में ट्रक के नीचे दबा है। घायल को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाल कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। इसके अनुसार इस व्यत्तिफ़ का नाम निर्मल ढाका पुत्र बिजेंद्र ढाका निवासी ग्राम कोटाना थाना चंडीनगर बागपत उत्तर प्रदेश है।

हादसे में सरकारी अधिवक्ता की मौत

रामनगर। सड़क हादसे में हल्द्वानी के सरकारी अधिवत्तफ़ा की मौत हो गई। उनकी स्कूटी को बैलगड़ में कार ने टक्कर मार दी। हल्द्वानी निवासी भरत सिंह सम्भल (45) रामनगर एसीजेएम कोर्ट में सहायक अभियोजन अधिकारी थे। वह कोर्ट के लिए अपनी स्कूटी से रामनगर आ रहे थे। रामनगर से दो किलोमीटर पहले उनकी स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव को पुलिस सयुंत्तफ़ चिकित्सालय लेकर गई। सूचना मिलने पर रामनगर के अधिवत्तफ़ा भी चिकित्सालय पहुंच गए। उनके घर सूचना दी जा रही है। इस दौरान सोशल मीडिया में उनके चेहरे व कद काठी से मिलते जुलते रामनगर के अधिवत्तफ़ा की मौत की ऽबर चला दी गई। इससे लोग पहचान को लेकर असमंजस में रहे। काफी देर बाद स्थिति साफ हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.