दिनेशपुर में युवती का मिला शव..अगवा कर हत्या करने का आरोप
रुद्रपुर। गत सायं दिनेशपुर थाना क्षेत्र में युवती का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी। राह गुजरते लोगों ने युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी मिलने पर पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची। मृतका की शिनाख्त रम्पुरा वार्ड 7 निवासी बाबूराम की पुत्री पूनम के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने एक युवक पर पुत्री को बहलाफुसलाकर अगवा कर ले जाने और उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक की बाइक कब्जे में ले ली है। जानकारी के अनुसार गत सायं दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक युवती बेसुध अवस्था में पायी गयी। युवती को इस हालत में देख लोगों की भीड़ लग गयी। एक व्यक्ति द्वारा उसे उपचार के लिए यहां जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलनेपर पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय पहुंचे और मृतका के पास मौजूद मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को रात्रि में सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जिन्होंने मृतका की शिनाख्त अपनी नाबालिग पुत्री पूनम के रूप में की। परिजनों का कहना था कि गत 31जनवरी को उनकी पुत्री मौसी से मिलने गयी थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने पर पता चला कि मोहल्ले का ही निवासी विवाहित युवक संजू उनकी पुत्री को बहलाफुसलाकर अगवा कर ले गया है। संजू की पत्नी ने भी इस बात की पुष्टि की। इसके पश्चात परिजनों ने संजू के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। एक सप्ताह पूर्व ही संजू जमानत पर रिहा होकर आया था। परिजनों का आरोप है कि गत दिवस संजू पूनम को बहलाफुसलाकर अपने साथ बाइक संख्या यूपी-22डब्लू/7011 पर बैठाकर ले गया। जिसके पश्चात से पुत्री का कोई पता नहीं चला। रात्रि 9बजे पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि जिला चिकित्सालय में एक युवती का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तो उन्होंने पुत्री पूनम को मृत अवस्था में पड़ा देखा। पूनम का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूत्र बताते हैं कि आरोपी युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है जबकि उसकी मोटरसाइकिल जिला चिकित्सालय में खड़ी है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से घटना की तहरीर नहीं दी गयी थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर चिकित्सकों का कहना है कि पूनम की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।