चलती बस में घोर लापरवाही: अनट्रेंड परिचालक को थमा दिया स्टेरिंग,खाई में गिरी बस

हादसे में एक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल,दो गंभीर दून रेफर

0

देहरादून। चम्बा से देहरादून की ओर सवारियां लेकर आ रही बस मरोड़ा पुल के पास गहरी खाई में लुड़क गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। बस में सवार सभी घायलों को पीएचसी सत्यौं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दएक घायल व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में बस चालक की बढ़ी लापरवाही बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि चलती बस में बस चालक ने कंडक्टर को वाहन चलाने के लिये दिया था। इसके बाद कंडक्टर कुछ दूर तक बस को चलाता रहा लेकिन अचानक बस असंतुलित होकर गहरी खाई में लुड़क गई। हालंाकि खाई में पेड़ों के बीच बस अटक गई जिसके बाद लोगों की चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आपस के लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला । सभी घायलों को 108 एंबुंलेंस की मदद से स्थानीय सत्यों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई। उन्होंने देहरादून के लिये रपफर कर दिया गया है। इधर पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही हैं जिसके बाद चालक और परिचालक की लापरवाही सामने आयी तो कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.