डीपीएस में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ

खेलों में राज्य के खिलाड़ी दिखा रहे उत्कृष्ट प्रतिभा:पासी

0

रुद्रपुर,3 अक्टूबर। विभिन्न खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह बात पूर्व सांसद बलराज पासी ने देहली पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई नार्थ जॅान प्रथम शतरंज प्रतियोगिताका शुभारम्भ करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल एवं खेलों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। श्री पासी ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि डीपीएस में पूर्व में भी कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित रही हैं जिनके माध्यम से न सिर्फ राज्य बल्कि अन्य राज्यों के खिलाडि़यों को आकर भी अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन इसके लिए बधाई का पात्र है। श्री पासी ने आशा जतायी कि भविष्य में भी विद्यालय में अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित रहेंगी। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शतरंज प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडि़यों का बौद्धिक विकास होता है और उसकी खेलों में चपलता भी उभरकर सामने आती है। उन्होंने कहा कि शतरंज के साथ साथ अन्य खेलों के माध्यम से भी खिलाडि़यों को राज्य का नाम रोशन करना चाहिए। श्री ठुकराल ने कहा कि प्रदेश में खेली जा रही विजय हजारे ट्राफी प्रतियोगिता के प्लेट ग्रुप में राज्य की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर अपनी प्रतिभा दिखायी है। जिसके लिए खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व विद्यालय श्री पासी व श्री ठुकराल ने सीबीएसई ध्वजारोहण व  ऽेल मशाल प्रज्वलित की। प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी तथा टीमों के कप्तानों ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान नन्हें मुन्ने छात्र छात्रओं द्वारा विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सैकड़ों गणमान्य अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ने बताया कि नार्थ जोन प्रथम की आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में उत्तरा खंड व उत्तर प्रदेश के 200 विद्यालयों के करीब 1600 छात्र छात्रएं प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें लगभग 1हजार छात्रएं शामिल हैं। प्रतियोगिता चार वर्गों अण्डर 11, अण्डर 14, अण्डर 17, अण्डर 19 में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का समापन आगामी 6अक्टूबर को सायं किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए सीबीएसई, उप्रú एवं उत्तराऽंड शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन से योग्य अनुभवी अधिकारी, आर्बिटर्स,  और ऑब्जर्वर प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहेगे। प्रतियोगिता की शीर्ष 2 टीमों को सीबीएसई नेशनल लेवल टूर्नामेंट के लिए सीधी प्रविष्टि मिलेगी जो आगामी 1 से 4 नवंबर तक ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। इस दौरान विजय गिरधर, भारत भूषण चुघ, विजय गुम्बर, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, राघवेंद्र चड्डा, गौरव गुप्ता, बीवी नैनवाल, गुरू हरनाम काम्बोज, हरीश सेतिया, राजेंद्र श्रीधर, कस्तूरीलाल तागरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.