काशीपुर में निकली भव्य कलश यात्र
काशीपुर,3 अक्टूबर। सत्यधाम सामाजिक सेवा व जनकल्याण समिति ने नगर में विशाल कलश यात्र निकाली गई। यात्र मोहल्ला किला चांद से प्रारम्भ हुई जो मुख्य बाजार, पार्क रोड, एमपी चौक, चीमा चौराहे होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्र में 2100 महिलाओं ने भाग लिया। आज प्रातः मौहल्ला किलाचांद से कलश यात्र शुरू हुई। कलश यात्र प्रारम्भ करने से पूर्व श्री सनातन सत्संग संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पं0 तुला राम शर्मा व सत्य धााम मंछिर के पुरोहित पं- नंद किशोर जोशी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराई गई। पूजा अर्चना के पश्चात सत्यधाम प्रमुख महेंद्र सिंह, मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा, आशीष अरोरा बाबी, संजय चतुर्वेदी, शैलेंद्र मिश्रा और गुरविंदर सिंह चंडोक ने कलश यात्र का शुभारम्भ किया। जो मुख्य बाजार,पार्क रोड, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौहरा होते हुये दोपहर करीब 12 बजे मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्र में 2100 महिलाओं द्वारा कलश लेकर चलने से इसकी भव्यता देखते ही बनती थी। कलश यात्र के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम समाजसेवी एवं धर्मप्रमी जनता साथ चल रही थी। कलश यात्र में 2100 महिलाओं द्वारा कलश भरकर इसको ऐतिहासिक बना दिया। कलश यात्र के साथ राधाकृष्ण, मां काली, मां सरस्वती, भारतमाता, श्रीराम दरबार, भगवान हनुमान की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनीं रही। नगर के मुख्य मार्गो से निकली कलश यात्र को लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान बाबूराम, आनंद कुमार, अनिल कुमार, ओमवीर यादव, नेत्रपाल यादव, संजय यादव, कपिल शर्मा, शेर सिंह यादव मौजूद थे।