गांधी जयंती पर दिलाई अहिंसा की शपथ

0

रूद्रपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सभी शासकीय/ अर्द्धशासकीय संस्थानों, विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शपथ ली गई तथा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रें को अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किये गये । वही विद्यालयों में देश भत्तिफ़ पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही गांधी जी व शास्त्री जी के जीवनगाथाओं को याद किया गया। जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल ने राष्ट्रीय गान के उपरान्त अन्तर्राष्ट्रीय अिंहंसा दिवस की शपथ दिलाई। इसके पश्चात गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रें का अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किये। नव ज्येाति उत्थान कला मंच देवरिया किच्छा के कलाकारों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन की प्रस्तुति देकर जनता को भाव विभोर किया। उधर विकास भवन में पीडी हिमांशु जोशी ने राष्ट्रीय गान के उपरान्त गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रें का अनावरण के बाद माल्यार्पण एवं श्रद्धघसुमन अर्पित किये तथा इन दो महान देश भत्तफ़ों के कृत्यों को अपने जीवन में उतारने का आ“वान किया। विकास भवन मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन कर स्वच्छता पऽवाडे का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आरिफ नादान कव्वाल द्वारा देश भत्तिफ़ व स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल ने कहा कि महात्मा गांधी के देश के प्रति दिये गये योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिसा के अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिये प्रेरणा श्रोत है। गांधी जी के नेतृत्व में स्वाधीनता आन्दोलन न केवल देश को राजनीतिक आजादी दिलाने का संघर्ष था बल्कि सामाजिक व भावात्मक संघर्ष भी था जिससे लोगों में वैचारिक चेतना जगाई। उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री का सदगी, सरलता, देश भत्तिफ़ तथा ईमानदारी से भरा जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा का श्रोत है। जिलाधिकारी ने कहा इनके बारे मे जितना कहा जाए वह कम है। उन्होने कहा समाज मे जो व्यत्तिफ़ सबसे पीछे ऽडा है हमे उसे आगे लाने हेतु कार्य करना होगा। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा कि इन दो महान विभुूतियों के जीवन मूल्यों से सीऽ लेकर राष्ट्र के विकास में एवं देश की स्वच्छता के लिये आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि गांधी जी के लियें स्वच्छता एक बहुत ही महत्वूपर्ण मुद््दा था वह साफ सफाई को अपने जीवन का अभिन्न अंग मानते थें। 2 अक्टूबर के अवसर पर आज जनपद की नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतो मे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी युत्तफ़ा मिश्रा ने भी अपने विचार रऽे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी युत्तफ़ा मिश्रा, विशेष भूमि अधाप्ति अधिकारी एनएस नबियाल, जिला सूचना अधिकारी बीसी तिवारी, देवप्रकाश चक्रवती, प्रभाष मण्डल, सुनील कुमार सहित कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.