स्वैच्छिक रक्तदान व स्वच्छता के लिए निकाली जागरू कता रैली
रुद्रपुर। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयं सेवी छात्र छात्रओंने स्वैच्छिक रक्तदान वस्वच्छता जागरूकता को लेकर जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया। छात्र छात्रओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की। प्राचार्य डॉ- जीएस बिष्ट ने स्वच्छ भारत अभियान व स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निरन्तर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान एनएसएस प्रभारी गौरव वार्ष्णेय, शशिबाला वर्मा, निर्मला जोशी, अंचलेश कुमार, रूमा शाह आदि थे। वहीं राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर कृष्णा इंटर कालेज के एनएसएस स्वयंसेवियों ने जागरूकता रैली निकाली तथा रक्तदान जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान की महत्ता और उपयोगिता के बारे में बताया गया। कहा गया किरक्तदान महा दान होता है। प्रत्येक मनुष्य को निस्वार्थ भाव से रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य ललित मोहन, लक्ष्मण सिंह, नकुल, संजीव,राजकुमार,मंजू, संगीता आदि थे।