अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 बाइकें और एक स्कूटी बरामद

0

बाजपुर। पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी की गयी 12 मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से अपर पुलिस अधीक्षक डा- जगदीश चंद के निर्देश पर चार पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें बाजपुर, दिनेशपुर, केलाखेड़ा और गदरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने गत सायं गजवानगला तिराहा बेरिया थाना केलाखेड़ा में चेकिंग के दौरान तीन लोगों को अलग अलग मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्रतार कर लिया। उनकी निशानदेई पर पुलिस ने गदरपुर थाने से संबंधित 6 मोटरसाइकिलें तथा दिनेशपुर थाने से संबंधित 3 मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 12मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की। पुलिस पूछताछ में गिरफ्रतार आरोपियों ने अपना नाम पता थापकनगला थाना केलाखेड़ा निवाीस गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह उर्फ टाला, ग्राम बुक्सौरा दिनेशपुर निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और हरसान थाना बाजपुर निवासी करन सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह बताया। पुलिस के मुताबिक उक्त वाहन चोर बेहद शातिर थे और आसपास के थाना क्षेत्रें से लम्बे अरसे से वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। पुलिस इस मामले में अन्य जनपदों से भी सम्पर्क कर रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ महेश चन्द्र बिंजोला, कोतवाल तुषार बोरा, थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला, एसआई नासिर हुसैन, विनोद सिंह फर्त्याल, दीपक कुमार कौशिक, संजीत कुमार, कां- जरनैल सिंह, पंकज वर्मा, संदीप कुमार, बसंत पांडे, नंदकिशोर, रविन्द्र सिंह, त्रिलोक सिंह शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.