छात्रों का भड़का आक्रोश,कार्यालयों में तोड़फोड़
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से आये छात्रों ने जमकर उत्पात मचा दिया। छात्रों ने प्रशासनिक भवन के कार्योंलयों के दरवाजे, शीशे, कुर्सी मेज पटक दिये और जमकर तोड़फोड़ भी की। गढ़वाल विवि से संबद्ध डीएवी पीजी कॉलेज देहादून के छात्र अंकपत्रों से संबंधित समस्याओं को लेकर श्रीनगर पहुंचे थे। छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के गेट पर धरने पर बैठे थे। छात्रों ने विवि द्वारा लगातार त्रुटिपूर्ण अंकपत्रों के निर्गत करने, स्पेशल बैक करवाने व रिजल्ट देने मे की जाने वाली हो रही देरी को लेकर गढ़वाल विवि पर आरोप लगाए व जमकर नारेबाजी भी की, जिसके बाद कुछ विवि के कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गयी। कहासुनी के बाद छात्रों ने इस दौरान कुलसचिव, वित्त अधिकारी समेत कई प्रशासनिक ऑफिसों में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों ओर छात्रों के बीच आपसी संघर्ष के दौरान कई कर्मचारी चोटिल भी हुए। पुलिस फोर्स कम होने के चलते आक्रोशित छात्रों को संभालना मुश्किल हो गया। बाद में पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल छात्रों को शांत कराया। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद गढ़वाल विवि के कुलपति ने इस तोड़फोड़ को काबू करने में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही डीएवी कॉलेज देहरादून की संबद्धता, गढ़वाल विवि से समाप्त करने करने की चेतावनी दी। वहीं विवि ने डीएवी के छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह चैहान सहित अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है। इधर गढ़वाल विविद्यालय के श्रीनगर स्थित मुख्यालय में डीएवी के छात्र नेताओं के साथ अभद्रता व लाठीचार्ज की घटना के विरोध में राजधानी के सभी महाविद्यालय शनिवार को बंद रहे। छात्र नेताओं ने कालेज बंद करवाकर प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि दोषी लोगों पर कार्रवाई होने तक राजधानी के सभी कालेज बंद रहेंगे। गढ़वाल विविद्यालय श्रीनगर में डीएवी के छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ हुए विवाद की आग दून पहुंच गई है। डीएवी, डीबीएस व एसजीआरआर समेत सभी महाविद्यालयों ने छात्रों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि गढ़वाल विवि छात्रों के हितों को लेकर लापरवाह है। समय से रिजल्ट घोषित न होने से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया। वहीं अंक तालिकाओं में खामियों से छात्रों को चक्कर काटने के लिए मजूबर होना पड़ रहा है। विवि जाकर छात्रों की समस्याओं को उठाने पर कर्मचारियों द्वारा छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ मारपीट होती है। साथ ही पुलिस द्वारा भी छात्रों पर लाठियां चलाई जाती हैं। इस तरह गढ़वाल विवि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। प्रदर्शनकारियों में एबीवीपी के देवेन्द्र बिष्ट, दयाल बिष्ट, अभिजीत, आर्यन से संजय चन्द्र समेत अनेक छात्र नेता शामिल थे। वहीं डीबीएस कालेज में भी छात्रों ने कालेज बंद कराने के साथ ही विविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। छात्र संघ अध्यक्ष मनवीर नेगी ने कहा कि छात्र नेताओं की रिहाई व दोषियों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश घाघट, हिमांशु कुमार, आयुष उनियाल, अतुल थपलियाल, अंजलि व आरती राजपूत समेत अनेक छात्र नेता शामिल थे। दूसरी ओर, एसजीआरआर पीजी कालेज में भी छात्र संघ अध्यक्ष परविन्द्र गुप्ता व महासचिव अकमल अली के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज बंद कराकर विवि का पुतला फूंका। छात्र नेताओं ने कहा कि विवि के दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों व लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।