अनुसूचित जन जाति आयोग ने डीएम को भेजा नोटिस
रूद्रपुर। अनुसूचित जाति के हक हिस्से एवं काबिज कास्त भूमि पर गलत तरीके से पट्टे जारी करने एवं उत्पीड़न करने के संबंध में उत्तराखंड अनुसूचित आयोग के सचिव द्वारा जिलाधिकारी से इस संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिये एक पत्र भेजा है। साथ ही जानकारी अधूरी देने पर आवश्यक कार्यवाही करने की भी बात कही गई है। उत्तराखंड अनुसूचित आयोग के सचिव की ओर से भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि अनुसूचित जाति के हक हिस्से एवं काबिज कास्त भूमि पर गलत तरीके से पट्टे जारी किये गये हैं और इसके साथ ही अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न किया गया है। इसको लेकर आयोग को एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जिसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को आवश्यक अभिलेखों को दस अक्टूबर तक आयोग को उपलब्ध कराये जाने का नोटिस भेजा है। साथ ही आयोग ने अधूरी जानकारी देने पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।