फ्लाईओवर के नीचे वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

0

रुद्रपुर।आज प्रातः काशीपुर रोड स्थित फ्रलाईओवर के नीचे वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार काशीपुर रोड स्थित फ्रलाईओवर के नीचे आज लगभग 65वर्षीय वृद्ध का शव पाया गया जिसने नीली शर्ट और खाकी पैंट पहन रखी थी तथा एक गमछा भी वहां पाया गया। सूचना मिलने पर एसएसआई जगदीश ढकरियाल और एसआई ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे तथा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी।

इंटरार्क मजदूरों का धरना जारी

रूद्रपुर। इंटरार्क मजदूरों का धरना एएलसी कार्यालय में 18वें दिन भी जारी रहा। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों का उत्पीड़न कर रहा है। शिफ्रट ए, बी, सी में ड्यूटी करने वाले मजदूरों को जनरल शिफ्रट में बुलाया जा रहा है ताकि कोई धरना स्थल पर न जा सके। प्रभात सैनी ने कहा कि प्रबंधन मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर रहा है। धरना देने वालों में वीरेंद्र पटेल, सौरभ, दलजीत, बलवंत, राकेश, अनिल, नकुल, प्रभा, लता, सुशीला, पूर्णिमा, ललिता आदि मौजूद थे। उन्हें इंकलाबी केंद्र से पूर्णिमा राय और दिनेश भट्ट तथा लोकशक्ति पार्टी से विजेंद्र पाल ने समर्थन दिया।

ढाबा स्वामी पर किया हमला

रूद्रपुर,29 सितम्बर। रोडवेज में ठेकेदार के  पुत्र ने एक ढाबा स्वामी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गंगापुर रोड निवासी पूरन सिंह चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बस अड्डे के समीप चौहान ढाबा नाम से भोजनालय है। बस अड्डे में एक व्यक्ति का ठेका है। उसका पुत्र कुछ समय पूर्व होटल में खाना खाने आया और पैसे मांगने पर धमकी देकर चला गया। गत दिनों जब वह रोडवेज बस अड्डे में शौचालय में गया तो उसने घेर लिया और उस पर ईंट से प्रहार कर दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। पूरन ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.