संजय दत्त एक अक्टूबर को पहुंचेंगे रतनपुरा
रूद्रपुर,29 सितम्बर। आयुर्वेद पर आधारित औषधि द्वारा गंभीर रोगी पेनक्रिएटाइटिस के इलाज के लिए आगामी 1 अक्टूबर को गदरपुर तहसील के नबाबगंज रोड पर रतनपुरा गांव में विशिष्ट आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र का शुभारम्भ किया जायेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिकित्सा केंद्र के प्रमुख वैद्य बालेंदु प्रकाश ने बताया कि केंद्र का शुभारम्भ सिने अभिनेता संजय दत्त द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित वर्तमान व पूर्व काबीना मंत्रियों की मौजूदगी में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा से ठीक हुए कई पेनक्रिएटाइटिस के मरीज मौजूद रहेंगे। श्री प्रकाश ने बताया कि पेनक्रिएटाइटिस का अर्थ अग्नाशय में सूजन है। आकस्मिक ढंग से होने वाला यह रोग पेट के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द उठने के साथ ही पीठ की ओर जाता है। ऐसी असहनीय अवस्था में तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है। इस तरह के रोग से ग्रसित कई रोगी मौत के मुंह में समा जाते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों में यह रोग ज्यादा पाया जाता है। विश्व में करीब 1 लाख से अधिक लोग इस रोग से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एकत्रित किये गये आंकड़ों के अनुसार दक्षिण भारत की अपेक्षा उत्तर भारत में यह रोग ज्यादा है। अब तक वह 600 से अधिक मरीजों का इलाज कर चुके हैं साथ ही उन्होंने अमेरिका में लीवर और पेन्क्रियाज की बीमारियों पर हुए इंटरनेशनल कांफ्रेंस में अपना शोधपत्र भी प्रस्तुत किया और शीघ्र ही वह सेंट फ्रांसिस्को में आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अधिवक्ता के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र में उपलब्ध कराये जाने वाली चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के आहार, विहार और औषधि पर आधारित है। इस दौरान अनुराग सिंह, साक्षी शर्मा, स्नेहा तिवारी, रूही दबाज व महिमा वर्मा आदि मौजूद थे।