खुलेआम काटे जा रहे पशु, हाईकोर्ट के आदेशों की उ़ड़ी धज्जियां

प्रशासन हाइ र्कोर्ट के आदेशों का पालन कराने में नाकाम साबित

0

रूद्रपुर। खुले में पशुओं की बलि पर रोक के हाईकोर्ट के आदेशों की शहर में कई स्थानों पर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रशासन हाइ र्कोर्ट के आदेशों का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहा है। आलम यह है कि नियमों के विपरीत खुले में न सिर्फ पशुओं को काटा जा रहा है बल्कि गंदा मांस और खून भी खुले में फैंककर लोगों गंदगी में जीने को मजबूर किया जा रहा है। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की बलि व कुर्बानी पर सख्ती से रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए थे कि इस आदेश का पूरी ताकत के साथ पालन किया जाए। इसके लिए सभी जिलाधिाकारियों को भी निर्देश जारी किये गये थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद केवल स्लाटर हाउसों में ही पशुओं को काटा जा सकता है। इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश की भांति प्रदेश सरकार ने पूर्व में ही इस दिशा में फैसला लिया था। लेकिन इसके बावजूद खुले में पशुओं के वध पर रोक नहीं लग पाई है। रूद्रपुर शहर की ही बात करें तो यहां गली मुहल्लों में कई जगह मांस कारोबारी खुले में पशुओं को काटने से बाज नहीं आ रहे हैं। ट्रांजिट कैम्प, खेड़ा, शिवनगर, इंदिरा बंगाली कालोनी सहित कई स्थानों पर मीट विक्रेता कायदे कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन प्रशासन इन पर कार्रवाई करना तो दूर इनकी ओर झांकने की भी जहमत नहीं उठाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.