सितारगंज में एचपीसीएल लगाएगी तेल का डिपो

0

सितारगंज। सिडकुल फेज टू में उद्योगों के आने की शुरुआत हो गई है। विधायक सौरभ बहुगुणा ने हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के साथ फेज टू में चयनित 65 एकड़ जमीन का मुआयना और फिर पत्रकारों से बातचीत की। विधायक ने बताया कि एचपीसीएल कंपनी कुमाऊ के सभी पेट्रोल पंपों को तेल मुहैया कराने के लिए सितारगंज सिडकुल फेस टू में डिपो ऽोलने जा रहा है। इसके लिए जमीन भी चयनित कर ली है। कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रेलवे सुविधा होने पर ही यहां डिपो ऽोला जा सकेगा। इस पर रेलवे के मुख्य अभियंता अिऽलेश सिंह ने बताया कि नवंबर तक रेलवे के एलाइनमेंट की अंतरिम रिपोर्ट विभाग को दी जाएगी। विधायक ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए राज्य व केंद्र की सरकारें मिलकर प्रयासरत हैं। एलाइनमेंट रिपोर्ट जमा होते ही शासन से स्वीकृति भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 52 किमी लंबी रेल लाइन बनेगी। इस मौके पर रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी अजीत कुमार, हल्द्वानी डिपो के वरिष्ठ प्रबंधक शालोराम आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.