उत्तराखंड में भारी भरकम निवेश से भाजपा में उत्साह

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के प्रयासों की तारीफ

0

देहरादून। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को इन्वेस्टर्स मीट के लिए अभी से बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव आने और राष्ट्रीय चैनल आज तक द्वारा उन्हें सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री घोषित किये जाने पर भी बधाई देते हुए कहा है कि सरकार उनके नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है। भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है । इसी क्रम में 7 व 8 अक्टूबर को देहरादून में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट राज्य के विकास में एक बड़ी छलांग सिद्ध होगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रावत के प्रयासों व उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पूरे देश और यहां तक कि विदेशों में उत्तराखंड की जो सकारात्मक छवि स्थापित की है उसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निवेशक यहां आ रहे हैं। यह निवेशकों के उत्साह का प्रमाण है कि अभी तक 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश तय हो चुके हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इन्वेस्टर्स मीट के समय यह राशि 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत द्वारा जिस तरह पार दर्शी तरीके से काम किया जा रहा है और प्रदेश के विकास को दिशा व गति देने के साथ साथ भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तराखंड को आवंटित कार्मिकों की पेंशन के मामला का जो गत 18 वर्षो से लंबित चल रहा था, का अब समाधान हो गया है। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने इन कर्मचारियों की बकाया पेंशन के लिए 5000 करोड रपए से अधिक की राशि का बजट प्रावधान किया है। यह उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बधाई के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश से आवंटित कार्मिकों की बकाया पेंशन के भुगतान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट की व्यवस्था करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। साथ ही भट्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी उनके सकारात्मक रुख व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।उसके कारण राष्ट्रीय चैनल आजतक के सव्रेक्षण में उन्हें सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री माना गया है। साथ ही सव्रेक्षण में प्रदेश सरकार के काम से 59 प्रतिशत जनता का संतुष्ट होना एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भट्ट ने सव्रेक्षण के परिणामों के लिए भी मुख्यमंत्री को बधाई दी है। भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा सरकारे जनहित में जो कार्य कर रही हैं वे ऐतिहासिक हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.