मेडिसिटी अस्पताल में खुला ब्रानवाल्ड हार्ट इंस्टीटयूट
रुद्रपुर,27 सितम्बर। किच्छा मार्ग स्थित मेडिसिटी हास्पिटल में आज अंतर्राष्ट्रीय हृदय रोग संस्थान ब्रानवार्ड हास्पिटल ग्रुप द्वारा मेडिसिटी ब्रानवाल्ड हार्ट इंस्टीट्यूट शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल ने शुभारम्भ करने के पश्चात हास्पिटल के चेयरमैन प्रमुख चिकित्सक सहित समस्त चिकित्सकों व स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि एमबीएचआई की स्थापना से हृदय रोगियों को यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इलाज कम कीमत पर मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने संस्थान स्थापना के लिए मेडिसिटी प्रबंधन व डा- नरेंद्र यादव का आभार जताते हुए इसे नगर व आसपास के हृदय रोगियों के लिए वरदान बताया। हृदय रोग विशेषज्ञ एवं बीएचपीएल के अध्यक्ष डॉ- नरेंद्र यादव ने कहा कि देश में करीब 7 करोड़ लोग हृदय रोग से ग्रस्त हैं जिनमें अधिकांश 40वर्ष से कम उम्र के हैं। उन्हाेंने बताया कि संस्थान हृदय रोग पर गंभीर शोध कर रहा है। उन्होंने आम जनता से तेल व घी का इस्तेमाल बंद करने को कहा। चिकित्सालय के प्रमुख डा- दीपक छाबड़ा ने बताया कि हास्पिटल हृदय रोग के इलाज के बारे में जो योजना बना रहा है उस पर गंभीरता से पालन किया जायेगा। हास्पिटल के चेयरमैन रोहताश बत्र ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हृदय रोग संस्था द्वारा मेडिसिटी में चिकित्सालय की स्थापना करना सराहनीय है। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि एनडीएचआई अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सीय संकाय है। यहां प्रधानमंत्री जन आर्य योजना व आयुष्मान योजना का भी लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान हास्पिटल के कई चिकित्सक व अन्य स्टाफ मौजूद था।