आचार्यकुलम पहुंचे शाह,बाबा रामदेव ने किया स्वागत

0

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। शाह ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सांसद रमेश पोऽरियाल निशंक सहित आरएसएस के कई बड़े नेता मौजूद हैं। शाह गत विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक चौथी बार हरिद्वार आए हैं। भाजपा अध्यक्ष अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पतंजलि योगपीठ में उनका रात्रि प्रवास करेंगे। 28 सितंबर को वह सुबह आचार्यकुलम में यज्ञ व हवन में शामिल होंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से फूड पार्क, योगग्राम, गोशाला का निरीक्षण करेंगे। शाह के आगमन को देऽते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने पतंजलि योगपीठ के आसपास सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं। आचार्यकुलम, योगग्राम आने जाने वाले रास्तों की निगरानी बढ़ा दी गई है। योगगुरु बाबा रामदेव के यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रात में रुकने और अगले दिन पतंजलि के विभिन्न प्रकल्पों का भ्रमण करने का कार्यक्रम है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जितनी बार पतंजलि योगपीठ आए, उनके प्रवास का कोई कार्यक्रम यहां नहीं रहा था। आचार्यकुलम के पहले परिसर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में किया था। उस वत्तफ़ वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आचार्याकुलम के नये परिसर का शुभारंभ करने और योगगुरु बाबा रामदेव के साथ रात्रि प्रवास करने के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। क्योंकि योगगुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में वर्ष 2019 के चुनाव में राजनीतिक तौर पर निष्पक्ष रहते हुए भाजपा के पक्ष में वर्ष 2014 की तरह प्रचार न करने की घोषणा की थी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इस वर्ष हरिद्वार में जितने भी दौरे हुए उसमें बाबा रामदेव के लिए कोई समय नहीं रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.