आग से घर का सामान राख

0

रूद्रपुर। आज प्रातः मोहल्ला संजयनगर खेड़ा में घर में स्थापित मंदिर से जलता दिया गिर जाने से घर में आग भड़क उठी। शोर की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक घरर में हजारों का सामान व नगदी जलकर राख हो गई थी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला संजयनगर खेड़ा निवासी श्रीवास मिस्त्री पुत्र स्व0 सतीश चंद्र प्रातः गंगापुर मार्ग स्थित अपने प्रतिष्ठान गये थे। उनकी वयोवृद्ध माता बिल्लो रानी ने घर में मदिर में पूजा अर्चना की और जलता दिया मंदिर में छोड़कर स्वयं मोहल्ले के मंदिर में चली गई। इसी दौरान दिया मंदिर से नीचे रखे सामान पर गिरा। जिससे आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने कमरे में रखा सारा सामन अपनी चपेट में ले लिया। दो मंजिल पर श्रीवास की पत्नी पूनम ने जब धुंआ निकलते देखा तो तत्काल कमरे में पहुंची जहां आग देख उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर परिजनों के साथ आस पास के लोग भी आ पहुंचे। वहीं उसका पति श्रीवास भी दुकान से घर लौट आया। सभी के सामूहिक प्रयास से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। कमरे से जलता सामान निकालने में श्रीवास का हाथ झुलस गया। श्रीवास ने बताया कि अग्निकांड से कमरे में रखे कपड़े बिस्तर,हजारों की नगदी व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।

संदिग्ध हालातों में युवती लापता
रुद्रपुर,26 सितम्बर। कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप से एक पखवाड़ा पूर्व बहन के साथ रह रही किरायेदार युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी जिसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी गयी है। कृष्णा कालोनी निवासी राजकुमार पुत्र प्राशू ने बताया कि वह करीब एक वर्ष से कृष्णा कालोनी में पत्नी ज्योति व साली सुभद्रा के साथ किरायेदार के रूप में रहता है। गत 5 सितम्बर की दोपहर उसकी साली सुभद्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। जो पंतनगर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करती है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका अभी तक कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर लापता युवती की खोजबीन शुरू कर दी है।

दो माह बाद चोरी की रपट दर्ज
रुद्रपुर,26 सितम्बर। आपराधिक घटनाओं को छिपाने के लिए ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस पीड़ितों को इस कदर परेशान करती है इसका एक जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला कि जब मोहल्ला ठाकुरनगर में दो माह पूर्व हुई चोरी की घटना की पुलिस ने गत दिवस रपट दर्ज की। बताया जाता है कि इस दौरान भवन स्वामी रपट दर्ज कराने के लिए निरन्तर थाने के चक्कर काटता रहा। ठाकुरनगर निवासी जितेंद्र पुत्र दीनदयाल ने बताया कि गत 25मई की मध्यरात्रि वह बाथरूम गया। करीब 25मिनट बाद जब वह वापस लौटा तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। जितेंद्र का आरोप है कि अज्ञात चोर घर में घुसकर सिलेंडर व मोबाइल चोरी कर ले गया। पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य घटना में राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी महेश पाल पुत्र होरीलाल ने दर्ज रपट में कहा कि 31अगस्त को वह कार्यवश शहर से बाहर गया था। उसकी गैरमौजूदगी में उसका पुत्र घर में सोया था। मध्यरात्रि अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर के भीतर जा घुसा और कमरे में रखा लैपटॉप व मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डिग्री कालेज में छात्रें ने किया रक्तदान
रूद्रपुर,26 सितम्बर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डिग्री कालेज के दर्जनों छात्र छात्रआें ने रक्तदान किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है।इस दौरान डा- जेएल चौधरी, डा- आरके वर्मा, बिशन सिंह, सुरेश पाठक, विनोद कुमार, विवेक कुमार, नवनीत सिंह आदि मौजूद थे।

दो पक्षों में संघर्ष,कई घायल
रुद्रपुर,26 सितम्बर। गतरात्रि फाजलपुर महरौला क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आ गयीं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से जानकारी ली। बताया जाता है कि गतरात्रि तराई विहार कालोनी में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोग वहां आ पहुंचे और उनमें तीखी नोंकझोंक के पश्चात मारपीट शुरू हो गयी। इस घटना में तराई विहार कालोनी निवासी साहिल पुत्र शाकिर अली, अब्दुल आलम पुत्र आफताब उसका भाई परवेज आलम, फाजलपुर महरौला निवासी सोहिल पुत्र इरशाद अहमद, गुलफाम अंसारी पुत्र इश्तियाक व अलफाज पुत्र नसीर अंसारी को गंभीर चोटें आ गयीं जिन्हें उनके परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी थी।

चोरी के मोबाइल समेत एक दबोचा
रुद्रपुर,26 सितम्बर। सर्विलांस के जरिये पुलिस ने चोरी के मोबाइल समेत एक युवक को गिरफ्रतार कर लिया जबकि उसके दो साथी पहले ही चोरी के मोबाइल के मामले में जेल में बंद हैं। मुखबिर की सूचना पर एसएसआई कमलेश भट्ट और एसआई ओमप्रकाश व जसविंदर सिंह ने ग्राम टोहरी थाना खजूरिया बिलासपुर निवासी आकाश पुत्र राजेश को छापा मारकर घर से गिरफ्रतार कर लिया। वह चोरी का मोबाइल चला रहा था और सर्विलांस की मदद से पुलिस उस तक पहुंच गयी। पुलिस के मुताबिक उसके साथी रम्पुरा निवासी असलम पुत्र बच्चन खां और अनिल पुत्र मेघराज चोरी के दस मोबाइलों के साथ पहले ही गिरफ्रतार किये जा चुके हैं और दोनों ही जेल में हैं। आकाश उन्हीं का साथी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पर्यावरण मित्रें ने नगर निगम में किया प्रदर्शन
रूद्रपुर। वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर नगर निगम में कार्यरत आउटसोर्सिग के पर्यावरण मित्रें ने आज दूसरे दिन भी निगम के द्वार पर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका कहना था कि वेतन वृद्धि, पीएफएस आई नंबर व वेतन सूचि लगाये जाने की मांग को लेकर वह निरंतर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा उन्हें गुमराह किया गया। उनका कहना था कि वर्तमान में उन्हें 6 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। अधिकारियों ने वेतन वृद्धि का कई बार आश्वासन दिया जो झूठा साबित हो रहा है। वहीं उनके वेतन से काटे गये पीएफ का नंबर भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि न्यायोचित मागें पूरी होने तक वह ओदालन जारी रखेंगे। इस दौरान करन, छत्र पाल, रणवीर, अरूण, सूरज, गौरव, प्रदीप, अर्जुन, दीपक, नन्हे, सुधीर, शिवा,अनिल, रोहित, सुनील, राजपाल, छोटे लाल, अमित, बाबू, विक्रम, राजू, रामपाल आदि सहित कई पर्यावरण मित्र शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.