देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी अफसर जनसेवा के प्रति कितने लापरवाह हो चुक हैं इसका नजारा बीते दिवस पुलिस मुख्यालय में देखने को मिला। यहां तैनात एक नौकरशाह की हरकतों से पुरा पुलिस महकमा ही सवालों के घेरे में फंस गया है। गौर हो कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर सचिव डीसी भट्ट नशे में टल्ली होकर पीएचक्यू में डोलते नजर आये। शराब पीने के बाद उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। इस दौरान अपर सचिव लड़खड़ाते हुए पीएचक्यू के सामने ही सड़क पर गिरे और उनके कपड़े किचड़ से सन गये। इस दौरान वह कुछ देर तक बड़बड़ाते रहे। इतना ही नहीं शराब के नशे मे वह मुख्यालय के भीतर भी आ घुसे और हगामा करने लगे। अपर सचिव की हरकतो को देख वहा मौजूद कर्मचारियो ने बमुश्किल उन्हे काबू में किया। लेकिन वह हेकड़ी दिखाते हुए धमकाते रहे। इसी बीच डीजीपी अनिल रतूड़ी लच के लिये मुख्यालय से निकले लेकिन सुरक्षा कमियो ने डीसी भट्ट को सभाल लिया। इसके बाद भी अपर सचिव का नशा कम नहीं हुआ। पुलिस के गार्डो ने उन्हें घर जाने की सलह दी लेकिन वह नहीं माने । इसके बाद नशे में टल्ली अपर सचिव गेट से बाहर आ गये ओर सड़क किनारे बरसात के पानी में लेट गये। बाद मे पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सुचना मिलते के बाद परिजन उन्हे उठकार कार से घर ले गये। जानकारी के अनुसार देहरादून के सहस्त्रधारा में रहने वाले अपर सवि डीसी भट्ट कुछ दिन पूर्व ही निजी सचिव से अपर सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। लेकिन बीते दिवस अचानक अपर सचिव पद के वरिष्ठ अधिकारी के नशे में टल्ली होकर पुलिस मुख्यालय जैसे संवेदनशील कार्यालय मे हंगामे से पुलिस अधिकारियो में खलबली मची हुई है। पुलिस अधिकारी की इस हरकत को लेकर तरह तरह की चर्चाये हो रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.