भाजपा नेताओं पर चुनाव में धांधली का आरोप

0

रूद्रपुर। भाजपा नेताओं पर नामांकन वापस कराने का आरोप लगाते हुए किच्छा के कांग्रेसियों ने एडीएम उत्तम सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। एडीएम चौहान को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गत दिनों गिद्धपुरी छिनकी से जसवीर कौर ने डायरेकटर पद पर अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन भजापा नेताओं के दबाव में किसी अन्य व्यक्ति ने जसवीर कौर की गैरमौजूदगी में उनके जाली हस्ताक्षर कर अपना नामांकन वापस ले लिया। जबकि नामांकन की स्लिप जसवीर कौर के पास है और बिना स्लिप के नामांकन पत्र वापस नहीं हो सकता। कांग्रेसियों का आरोप है कि इस चुनाव में तीन कांग्रेस प्रत्याशियों के पर्चे गलत तरीके से अधिकारियों की मिलीभगत से निरस्त करा दिये गये। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा चुनाव नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करेंगे। कांग्रेसियों का कहना था कि चुनाव प्रक्रिया के तहत जांच व निस्तारण का समय दोपहर 1बजे था लेकिन एक घंटे बाद लिस्ट चिपकायी गयी और संचालक सदस्यों के नामांकन मनमानी तरह से निरस्त किये गये। उन्होंने कहा कि दबाव के चलते इसमें धांधली की गयी है। उनकी मांग थी कि जसवीर कौर,राजरानी, गीता रानी और संचालक सदस्यों का नामांकन सही कराया जाये और स्वस्थ चुनाव प्रक्रिया की जाये। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह, गणेश उपाध्याय, जोगा सिंह, सर्वजीत सिंह, सुखदेव सिंह, साबिर आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.