हाउस टैक्स के खिलाफ नगर पालिका में हंगामा

0

किच्छा। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व मे दर्जनो लोगो ने नगर पालिका द्वारा बढ़ाये गये हाउस टैक्स के विरोध में पालिका पहुॅचकर हंगामा किया। श्री पनेरु ने अधिशासी अधिकारी संजीव महरोत्र से वार्ता के दौरान कहा कि बढ़ाये गये टैक्स के विषय मे जानकारी मांगी। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पनेरु समर्थक ने अधिशासी अधिकारी से तीऽी नोक झोक हो गयी, मामले पर संज्ञान न लिये जाने पर पनेरु अपने समर्थको के तहसील परिसर पहुॅचे जहां उन्होने तहसीलदार महेन्द्र बिष्ट के समक्ष मामले को रऽते हुए शीघ्र कार्रवाही की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने दो दिन के भीतर कार्रवाही की बात कही। श्री पनेरु ने कहा कि पूर्व मे लिये जाने वाले टैक्स तथा वर्तमान मे लिये जाने वाले टैक्स मे बहुत बढ़ा अंतर है, जिससे उपभोत्तफ़ा को बड़ी दिक्कता का सामना करना पड़ रहा है तथा जो न्याय संगत नही है। उन्होंने कहा कि टैक्स को नियमनुसार बढ़ाया जाना चाहिए जिससे उपभोत्तफ़ा को हाउस टैक्स देने मे कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि यदिदो दिन के भीतर अगर कोई कार्यवाही नही की तो वह जनता के साथ उग्र आन्दोलन करेंगे। हंगामा करने वालो मे युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज, कुलदीप सिंह, मनोज यादव, लियाकत अंसारी, लक्ष्मी पंत, सुरजीत सिंह बग्गा,मनोज यादव,आनंद बिष्ट,बंका यादव, तौफीक सहित अनेक लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.