न्याय के लिए दर दर भटक रही है बूढ़ी मां

पुत्र के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए रूद्रपुर से देहरादून तक लगा चुकी है गुहार

0

रुद्रपुर।मृतक पुत्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक बूढ़ी मां दर दर भटक रही है लेकिन कोई भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहा। रो-रोकर बूढ़ी मां की आंखें भी पथरा गयी हैं। लेकिन वह आज भी न्याय की आस में जिंदा है। तराई विहार फाजलपुर महरौला निवासी विधवा महेंद्र कौर पत्नी स्व- बख्तावर सिंह ने बताया कि उसका पुत्र जसवंत सिंह उर्फ बग्गा लकड़ी बेचने का काम करता था और लगभग 12वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। किसी बात को लेकर आयेदिन पति पत्नी में विवाद होने लगा। 1अगस्त 2017 को रम्पुरा पुलिस ने सूचित किया कि उसके पुत्र की मौत हो गयी है। जिस पर महेंद्र कौर सकते में आ गयी। उसका कहना था कि वह 31जुलाई 2017 को लकड़ी बेचने गया था तब से वापस नहीं लौटा। वृद्धा का आरोप था कि उसकी पुत्रवधू ने उसके पुत्र की हत्या करा दी है अपने पुत्र के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए वह भटकती रही। उसने कोतवाली पुलिस से लेकर एसएसपी कार्यालय तक शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन वृद्धा ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसकी पुत्रवधू व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वृद्धा का कहना है कि उसकी पुत्रवधू आयेदिन उससे मारपीट करती थी और उसे घर से निकाल दिया जबकि नामजद अब भी खुले में घूम रहे हैं और आयेदिन धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित वृद्धा का कहना है कि वह न्याय की मांग को लेकर रूद्रपुर से लेकर देहरादून तक गुहार लगा चुकी है लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़िता का कहना है कि उसे न्याय व्यवस्था पर भरोसा है और एक दिन उसे जरूर न्याय मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.