पूर्व सीएम हरदा ने दिल्ली में अरसा मंडल का गठन किया
नई दिल्ली/ देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में दिल्ली में अरसा मंडल का गठन किया गया। जिसमें दिल्ली की विभिन्न महिला हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री रावत ने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली में महिलाओं के नेतृत्व में उत्तराखंडी व्यंजनों आभूषणों और वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसका नेतृत्व दिल्ली की प्रवासी महिला करेंगी। अरसा मंडल में श्रीमती उर्मिला रावत प्रिंसिपल साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल के नेतृत्व में श्रीमती उमा जोशी, राधा आर्य,उषा नेगी,पत्रकार हिमानी बछेरा,सोशल वर्कर गीता गोसाई कलाकार ममता रावत सोशल वर्कर और श्रीमती संयोगिता ध्यानी और अनुपमा रावत अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में एक मंडल का गठन किया गया। जो आगामी समय में दिल्ली में पहाड़ी व्यंजनों आभूषणों वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ-साथ लोगों को अपने पहनावे और खाद्य पदार्थों को अपनाने के लिए एक मुहिम चलाएंगी। जिससे उत्तराखंड में रह रहे लाखों किसानों और वहां के आम लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन रोकने में यह मुहिम सहायक सिद्ध होगी।