करंट लगने से युवती गंभीर

0

काशीपुर। घर के आंगन में रऽे 300 केवीए के सरकारी ट्रांसफार्मर में तड़के अचानक करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आकर एक युवती बुरी तरह झुलस गयी जिसे राजकीय चिकित्सालय से नाजुक हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया । घटना की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्राम परमानंदपुर निवासी स्व- धनराज सिंह के मकान के आंगन में पिछले कई वर्षों से 300 केवीए का सरकारी ट्रांसफार्मर रऽा हुआ है इस ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए परिजनों ने सांसद, विधायक, डीजीएम जूनियर इंजीनियर तथा अधिशासी अभियंता को लििऽत रूप में कई बार गुहार लगाई लेकिन विभागीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने इस पर गौर नहीं किया। आज तड़के स्व- धनराज सिंह की पुत्री पूनम शौच के लिए उठी। वह ट्रांसफार्मर के समीप से होकर गुजर रही थी कि इसी दौरान ट्रांसफार्मर में तेज करंट प्रवाहित होने के कारण चपेट में आकर वह गिर पड़ी परिजनों को जब इसका पता चला तो वह युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले आए यहां हालत गंभीर होने पर उसको चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। करंट की शिकार युवती दिव्यांग है। परिजनों ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व घर में रऽे ट्रांसफार्मर के कारण करंट लगने से मवेशियों की भी मौत हो गई थी। तब से वह संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से उत्तफ़ ट्रांसफार्मर को मकान के आंगन से हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गयी। डीजीएम राजकुमार ने कहा कि घटना की पुष्टि होने पर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक राहत दी जाएगी यहां बता दें कि तड़के जैसे ही इसकी सूचना प्राइवेट लाइनमैन लक्ष्मण को मिली उसने एनडी नगर आलू फार्म से 4ः46 पर शटडाउन ले लिया घटना के तत्काल बाद क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर भी अस्पताल पहुंच गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.