ध्वज स्थापना के साथ प्राचीन रामलीला का शुभारम्भ

0

हल्द्वानी। 130 वर्ष पुरानी रामलीला मैदान की रामलीला का ध्वज स्थापना के साथ श्रीगणेश हो गया। ध्वज स्थापना पंड़ित गोपाल दत्त शास्त्री ने संपन्न कराई। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के छात्रें ने आचार्य जगदीश और अन्य आचार्यों के निर्देशन में मंत्रेच्चार किया। श्री नित्यानंद शील प्रभुपाद आश्रम गोशाला हल्दूचौड़ के स्वयंसेवकों ने चंदन लगाकर श्रीराम भक्तों का स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वाल्मीकि समाज के नेतृत्व में ध्वज स्थापना की गई। रामलीला कमेटी के रिसीवर व सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने कहा कि छह अक्टूबर से दिन और 10 अक्टूबर से रात्रि रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर वेद प्रकाश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष विजय मनराल, कर्नल दर्शन सिंह कार्की, भवानी शंकर नीरज, मंजू वार्ष्णेय, स्वर्ण सिंह, मीडिया प्रभारी विनीत अग्रवाल, विवेक कश्यप, प्रदीप जनोटी, बिंदेश गुप्ता, गोपाल पाल, प्रेम गुप्ता, एनबी गुणवंत आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.