सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के समर्थकों ने कराया नामांकन
कांग्रेस ने ग्यारह और भाजपा ने नौ सीटों पर उतारे प्रत्याशी, मतदात 28 सितम्बर को
दिनेशपुर। किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव के लिए आज भाजपा-कांग्रेस समर्थकों ने नामांकन कराया। वोट 28 सितम्बर को डाले जायेंगे। कांग्रेस ने सभी ग्यारहा डायरेक्टर सीट पर उम्मीदबार उतारे हैं। कुल 11 सीटों के लिए अलग अलग 25 नामांकन हुए। भाजपा ने सिर्फ नौ सीटों पर प्रत्याशी दिये हैं। सोमवार को बड़ी तादात में भाजपा कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष हिमांशु सरकार के आवास पर एकत्र हुए। सभा के बाद जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता मुख्य बाजार होते हुए सहकारी समिति के कार्यालय पहुंचे। मोतीपुर से रोहित कुमार मण्डल, दिनेशपुर से मृत्युंजय सरकार, हरिदासपुर से भोला हाल्दार, बुक्सौरा से कुलवंत सिंह, रायपुर से मलकीत सिंह, जयनगर से जानपाल सिंह, चण्डीपुर से मनोरमा चौहान, नेतानगर से असीम मण्डल, ऽटोला से हरि सिंह को भाजपा ने मैदान में उतारा है। विजयनगर और श्रीरामपुर में भजापा ने कोई प्रत्याशी नहीं दिया है। नामांकन में भाजपा नेता बलराज पासी, राकेश भुîóी, अनादि रंजन मण्डल, सुब्रतो गोस्वामी, पूर्व चेयरमैन सीमा सरकार, सुनीला मिस्त्री, प्रोजीत मण्डल सहित बड़ी तादात में भाजपा नेता थे। इधर कांग्रेस समर्थक निरंजन घरामी के आवास पर जमा हुए। कांग्रेस ने मोतीपुर से राकेश बाठला, दिनेशपुर निरंजन घरामी, हरिदासपुर से चौधरी इन्द्रपाल सिंह, बुक्सौरा से परमेश्वर कुमार, रायपुर से करतार सिंह, जयनगर से जगदम्बा, चण्डीपुर से ऊषा ढाली, नेतानगर से हरजीत सिंह, ऽटोला से गोपी सिंह, श्रीरामपुर से हजारा सिंह, विजयनगर से संगीता विश्वास का पर्जा दािऽल कराया। मोतीपुर से विकास आरोरा व विजयनगर से सुमति विश्वास ने भी नामांकन कराया। इस दौरान कांग्रेस नेता सुभाष बेहड़, डॉ जे एन सरकार, के के गावा, तारक बाछड़ आदि मौजूद थे। वहीं बुक्सौरा से गुरमुख सिंह और हरदासपुर से असीत हालदार और ओमपाल सिंह ने भी अपना नामांकन कराया। श्रीरामपुर से हजारा सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया। क्योंकि दूसरे प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। लम्बे समय से सहकारी समिति में कांग्रेस का दबदबा रहा है। इस बार भाजपा पूरी ताकत से समिति के चुनाव में उतरी है। पहली बार समिति के चुनाव में भाजपा समर्थक उम्मीदबार पार्टी का झंडा लेकर कूदे हैं। नगर में जुलूस के साथ नामांकन कराना भी चर्चा का विषय रहा। जबकि कांग्रेस ने सादगी से अपने समर्थकों का नामांकन कराया। कांग्रेस ने पार्टी का झंडा भी साथ नहीं लिया। ऽबर लिऽे जाने तक नामांकन प्रक्रिया जारी थी। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी मुश्तेदी दिऽी। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी सुभाष रयाल, बलवंत सिंह पांगती, राजवीर यादव और ब्रजभान सैनी मौजूद थे।