पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन
हल्द्वानी। पेयजल समस्या से परेशान राजपुरा के लोगों ने आज जल संस्थान कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। राजपुरा क्षेत्र में लंबे समय से लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। जल संस्थान केअधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने कहा कि राजपुरा क्षेत्र का कुछ हिस्सा अवैध रूप से बसा हुआ है वहां पाइप लाइन बिछाना संभव नहीं है। इसी वजह से क्षेत्र में दिक्कत बनी है। फिर भी जनता की मांग को लेकर पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश की जाएगी। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हेमंत साहू ने किया। हेमंत साहू ने बताया कि यहां के लोग बरसात का पानी पीने को विवश हैं लेकिन जल संस्थान इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस अवसर पर दर्जनों लोग मौजूद थे।