कल्याणपुर के ग्रामीणों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
रुद्रपुर। कई दशकाें से बसे दलित परिवारों को उजाड़े जाने से बचाये जाने की मांग को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में राजस्व ग्राम कल्याणपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वह पत्थरचट्टा सिफलाई रेलवे लाइन के उत्तर दिशा में कई दशकों से झोपड़पट्टी डालकर निवास कर रहे हैं और पत्थरचट्टा सैनिक फार्म में दैनिक वेतनभोगी कर्मी हैं। फार्म में निवास की कोई सुविधा नहीं है। 2006 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने फार्म क्षेत्र की भूमि से उनकी झोपड़ियों को हटवाकर नाली के दूसरी तरफ विस्थापित कर दिया था और आश्वस्त किया था कि यह भूमि न तो रेलवे विभाग की है ओर न ही पत्थरचट्टा सैनिक फार्म की। रेलवे विभाग ने आश्वस्त किया था कि वह भूमि उनकी नहीं है लेकिन अब दशकों बाद रेल विभाग के कर्मचारी उन्हें भूमि खाली करने की धमकी दे रहे हैं। यदि उन्हें वहां से उजाड़ दिया गया तो वे बेघर हो जायेंगे। उन्होंने मांग की कि उन्हें उजाड़ा न जाये और उन आवासीय भूखण्डों को पट्टे दिलाने की कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में अनिल शर्मा, जियालाल, मेवालाल, रमेश प्रसाद, रामजतन, दशरथ, सोहन, फूलचंद, रमेश, मंगल सिंह, सरला, रामप्रसाद, श्यामलाल, ओमप्रकाश, रामानंद, कैलाश, मोहन, विजय, धर्मेन्द्र, जितेंद्र, प्रमोद, सलीम, साजिद, सुखदेव, मनोज, इम्तियाज, विनोद, सिकंदर आदि शामिल थे।