सदन में उठा रूद्रपुर मेडिकल कालेज के निर्माण का मुद्दा
देहरादून । विधानसभा सत्र के आज अंतिम दिन रूद्रपुर में निर्माणधीन मेडिकल कालेज को पूर्ण कराकर शीघ्र शुरू कराने का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 तहत विधानसभा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को शीघ्र पूर्ण कर शुरू करने का मुददा उठाते हुये कहा कि रूद्रपुर जिला मुख्यालय होने के बाद जिले की सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है, जहां सिडकुल की स्थापना के चलते आबादी तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण यहां उच्च चिकित्सा शिक्षा व मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग तेजी से हो रही है। लेकिन अभी तक निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को पूर्ण नही हो सका हैं। रूद्रपुर में मेडिकल कालेज के शीघ्र निर्माण की माग पूर्व की सरकारों से कई बार की जा चुकी है। शहर में मेडिकल शिक्षा चिकित्सा न होने से छात्र चिकित्सा शिक्षा से वंचित हो रहें है, वही कई छात्र जो बाहर जाकर चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहें है तो वही पैसे के अभाव में कई छात्र चिकित्सा शिक्षा से वंचित है, श्री ठुकराल ने कहा कि शहर में नैनीताल रोड पर 300 बैड का जिला चिकित्सालय है, जिससे मेडिकल कालेज के निर्माण से बजट पर भी ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सरकार को अवगत कराया कि पूर्व में रूद्रपर शहर में मेडिकल कालेज के निर्माण के धन स्वीकुत हुआ था जो अन्य मेडिकल कालेज को स्थान्तरित कर दिया गया। उन्होंने सरकार से अबिलम्ब मेडिकल कालेज का निर्माण कराने की मांग की है।