लोकायुक्त के मुद्दे पर विपक्ष नाराज, कार्यवाही का बहिष्कार
सिडकुल में बेरोजगारी,गौरा देवी धन कन्या योजना का मुददा छाया
देहरादून। विधानसभा सत्र के चौथे और अंतिम दिन सदन में प्रदेश में सिडकुल में बेरोजगारी,गौरा देवी धन कन्या योजना समेंत लोकायुत्तफ़ का मुददा छाया रहा। इस दौरान विपक्ष ने लोकायुत्तफ़ पर चर्चा कराने की मांग पर हंगामा भी काटा। विधानसभा सत्र के शुरूआत में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश, प्रीतम सिंह, गोबिन्द सिंह कुंजवाल ने लोकायुत्तफ़ पर चर्चा की मांग करते हुये कहा कि सरकार जिस वायदे के साथ सत्ता में आई थी उस वादे पर अमल नही कर रही है। लोकायुत्तफ़ की नियुत्तिफ़ में सरकार संवेदनशील नही दिऽ रही इसलिए चर्चा से भाग रही है। उन्होंने सदन में नियम 310 के तहत चर्चा कराने की मांग की जिस पर विधानसभाध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने नियम 58 के तहत चर्चा कराने का आश्वाशन दिया।लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति समेत जनहित के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर नकारात्मक तथा उदासीन रवैये के चलते विरोधस्वरूप कांग्रेस विधानमंडल दल के सभी सदस्यों ने भोजनावकाश के बाद किया सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। इसके बाद प्रश्नकाल में ऽटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सिडकुल में उत्तराऽण्ड के 70 प्रतिशत बेरोजागारों कोे रोजगार देने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि राज्य में सिडकुल कम्पनियां नियमानुसार प्रदेश के युवाओ को रोजगार नही दे रही है, जबकि प्रदेश से बाहर के युवाओं को ठेके पर भर्ती किया जा रहा है, जिस पर संसदीय कार्यमंत्री ने जबाव दिया कि सिडकुल में 70 प्रतिशत कर्मचारी राज्य से है, जिस पर धामी ने इसका भौतिक सत्यापन कराने की मांग की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश व कुंवर चैम्पियन ने हेपेटाइटिस से होने वाली बीमारी का मुददा उठाया। वही विधायक ममता राकेश ने ही गौरी देवी धन कन्या योजना का मुददा उठाया जिस पर महिला बाल विकास मंत्री रेऽा आर्य ने बताया कि इस योजना में कोई बदलाब नही किया गया है, योजना जैसी थी वैसी संचालित है। साथ ही उन्होंने पुछा कि बीपीएल सर्वे किस आधार पर किया गया जिस पर संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि 2011 में कराई गई सामाजिक व आर्थिक गणना के आधार पर ही योजनाओं का संचालन किया गया है।