राजनैतिक प्रतिद्वंदी बेहड़ के पास पहुंच क्या बोले ठुकराल,पढ़िये…..
हालचाल जान शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की विधायक ने की कामना
रुद्रपुर,24 सितम्बर। रूद्रपुर विधानसभा ही नहीं बल्कि राज्य में भी सर्वविदित है कि कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ और भाजपा नेता राजकुमार ठुकराल में हमेशा 36 का आंकड़ा रहा है। दोनों राजनीति की विपरीत धुरी हैं और दशकों से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जड़ते रहे हैं। लेकिन गत दिवस जब सड़क हादसे में श्री बेहड़ घायल हो गये तब उनके कट्टर विरोधी विधायक राजकुमार ठुकराल अस्पताल में उनका हालचाल जानने पहुंचे। विधायक ठुकराल का कहना है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता अलग बात है लेकिन वह मानवता के नाते पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री बेहड़ का हालचाल जानने आये हैं। उन्होंने श्री बेहड़ से सड़क हादसे की पूरी जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जिस प्रकार से विधायक ठुकराल के बनस्पत की वह मानवता के नाते श्री बेहड़ का हाल जानने आये हैं यदि यही मानवता बरकरार रहे तो रूद्रपुर की राजनीति के लिए अच्छा संकेत होगा। नेताद्वय की मुलाकात को लेकर रूद्रपुर में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है क्योंकि दशकों से एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी यदि ऐसी दुःख की घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं तो यह आने वाले दिनों में रूद्रपुर के सुखद दिनों की शुरूआत होगी। जिसके लिए शहर के लोग लम्बे अरसे से टकटकी लगाये हुए बैठे हैं क्योंकि वर्तमान में जिन परिस्थितियों से रूद्रपुर की जनता गुजर रही है तो ऐसे में उन्हें राजनीतिक प्रतिद्वंदिता नहीं बल्कि राजनीतिक मित्रता चाहिए जो मिलकर शहर को बचा सके। गौरतलब है कि श्री बेहड़ और श्री ठुकराल दोनों ने रूद्रपुर शहर से ही अपनी राजनीति प्रारम्भ की थी और दोनों ही प्रथम बार नगर पालिका के सभासद बने थे और राजनीति में अपना कदम रखा था। उसके बाद से न तो श्री बेहड़ ने और न ही श्री ठुकराल ने पीछे मुड़कर देखा। लेकिन अलग अलग दल, अलग अलग विचारधारा के चलते दोनों में ही कभी किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं हो पायी। जब श्री बेहड़ सत्ता में थे तब श्री ठुकराल उन पर हमले करते रहे और अब जब श्री ठुकराल सत्ता में हैं तो श्री बेहड़ उन पर लगातार हमलावर रहे। लेकिन गत दिवस हुए सड़क हादसे के बाद बकौल ठुकराल कि वह मानवता का परिचय देते हुए श्री बेहड़ का हालचाल जानने पहुंचे यह फिलहाल तो सुखद ही संकेत हैं।