धरने पर डटे रहे मिंडा श्रमिक

0

रुद्रपुर। मिंडा श्रमिकों का डीएलसी कार्यालय में नौवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें आज तक श्रम प्रशासन ने मैनेजमेंट के िऽलाफ व समस्त श्रमिकों के हित में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। गत दिवस श्रम प्रशासन ने श्रमिकों के हित में मैनेजमेंट व श्रमिकों के मध्य वार्ता होनी तय की थी जिसमें समझौते की बात की थी किंतु स्पार्क मिंडा मैनेजमेंट श्रम आयुत्तफ़ कार्यालय में आकर वार्ता में यह कहा कि वह रिजाइन और टर्मिनेट कर्मचारियों को कंपनी में वापस नहीं लेंगे तथा अगली वार्ता 15 अक्टूबर को होगी। श्रमिकों का कहना यह है कि रिजाइन व टर्मिनेट के गए श्रमिकों की कार्य बहाली कंपनी मैनेजमेंट नहीं करती तब तक सभी श्रमिक डीएलसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। आंदोलित श्रमिकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी कार्य बहाली नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे जिसका ऽामियाजा श्रम विभाग, प्रशासन व फैक्ट्री प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान प्रताप, मदन, नंदन, मनीष, रमेश, योगेश, शेऽर, धीरज, हेम, मोहन, विनोद, गणेश, हीरा सिंह, गोविंद भंडारी, गोविंद आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.