मान्या आयुर्वेदिक हास्पिटल एंड अरोरा डेंटल केयर का उदघाटन

0

रुद्रपुर,23 सितम्बर। सिविल लाइन न-ं एक में अरोरा डेंटल केयर की द्वितीय शाखा एवं मान्या आयुर्वेदिक हास्पिटल एंड अरोरा डेंटल केयर का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच शुभारम्भ हुआ जिसका उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक बलकार सिंह, समाजसेवी बीएस भंडारी व एचडी अरोरा ने फीता काटकर किया और हास्पिटल स्वामी को शुभकामनाएं दीं। अरोरा डेंटल केयर के चिकित्सक डा- गगनदीप गुम्बर व डा- अमरप्रीत सिंह अरोरा ने बताया कि उनका क्लीनिक आदर्श कालोनी में पिछले कई वर्षों से दन्त रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है और अब सिविल लाइन लाइन नं- 1 में भी रोगियों के लिए नई शाखा खोलकर सुविधाएं प्रारम्भ कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि नई शाखा में दांतों की नसों का इलाज, बिना दर्द दांत निकालने, दांतों का एक्सरे, फिक्स दांत लगाने, नकली दांतों का जबड़ा लगाने, टेढ़े दातों को सीधा करने, दांतों के रंग की फिलिंग, सफाई द्वारा पायरिया का इलाज, पीले दांतों को सफेद करने सहित दंत संबंधी कई रोगों का इलाज आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से उचित मूल्यों पर किया जायेगा। वहीं मान्या आयुर्वेदिक हास्पिटल के आयुर्वेदाचार्य डा- पुष्कर सिंह भंडारी, डा- अशोक मित्र व डा- सपना भंडारी ने बताया कि हास्पिटल में पंचकर्म एवं क्षारसूत्र
विधियों से विभिन्न बिमारियों के साथ ही दांतों एवं अन्य रोगों का बेहतर उपचार किया जायेगा। इस दौरान डॉ- एसएन गुप्ता, डा- दीपक रस्तोगी, डा- रवि फुटेला, डा- एके जैन, डा- विशाल रस्तोगी, डा- अमित मिश्रा, डा- रेणुका मिश्रा, डा- अतुल अग्रवाल, गुरदीप गाबा, अनिल अरोरा, अमित चुघ, संजीव अरोरा, प्रीतम सिंह, जयवीर अरोरा, जसविंदर गाबा, रूपेश अरोरा, प्रेम गाबा, कृपाल सिंह, सचिन अरोरा, विषभ अरोरा, डा- अनिल दीक्षित, डा- मंदीप सिंह, डा- अनुराग गर्ग, डा- दीपक छाबड़ा, डा- अशोक प्रकाश, डा- चेतन चन्द्रा, डा- तुषार मित्तल, डा- मनोज मित्र, डा- रविन्द्रनाथ मित्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.