फिलीपिंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी रूद्रपुर की डा.लुबना बिरिंग

उत्तरांचल दर्पण से साझा किये अनुभव,बोली-अगला टारगेट होगा मिसेज यूनिवर्स बनने का

0

रूद्रपुर। मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन कर चुकी डा0लुबना बिरिंग का टारगेट अब मिसेज यूनिवर्स बनना है। दिसम्बर माह में वह फिलीपिंस में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए लुबना ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। रूद्रपुर की ओमेक्स कालोनी में रहने वाली डा0 लुबना पेशे से दंत चिकित्सक हैं। पिछले दिनों उन्होने दिल्ली में मिसेज इंडिया शी इज इंडिया प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया। देश भर से सैकड़ों महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। लुबना ने अपनी प्रतिभा से सभी को पीछे छोड़कर मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया। लुबना का अगला टारगेट अब मिसेज यूनिवर्स है। यह प्रतियोगिता दिसम्बर में फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगी। मिसेज वर्ल्ड ब्यूटी कांटेस्ट में लुबना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता को लेकर लुबना बेहद उत्साहित हैं और इसके लिए उन्होंने जी जान से तैयारियां शुरू कर दी हैं। डा0 लुबना एक चिकित्सक के साथ-साथ गृहिणी भी है। ब्यूटी कांटेस्ट में अब तक कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी लुबना सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रही है। उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। उत्तरांचल दर्पण कार्यालय में एक मुलाकात के दौरान डा0 लुबना ने अपने कैरियर और उपलब्धियों को लेकर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रही हैं इसीलिए उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में कैरियर बनाने का संकल्प लिया और वह डेंटिस्ट बन गई। नौ वर्ष पहले उनकी शादी हुई और उसके बाद पारिवारिक दायित्वों को निभाने के साथ-साथ उनके मन में हमेशा कुछ नया करने की इच्छा थी। इंटरनेट के माध्यम से उन्हें जब मिसेज इंडिया कांटेस्ट के बारे में पता चला तो उन्होंने इसमें भाग्य आजमाने का फैसला लिया। इसके लिए उनके पति डा0 ओरविंद जीत सिंह बिरिंग सास ने न सिर्फ इजाजत दी बल्कि प्रतियोगिता के लिए निरंतर उनका हौंसला भी बढ़ाया। पारिवारिक सपोर्ट की बदौलत ही वह मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में सफल हो पाई। डा0 लुबना का मानना है कि जीवन में अगर अच्छी सोच के साथ किसी भी लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की जाये तो सफलता निश्चित है। डा- लुबना का कहना है कि परिवार ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया है इसी लिए वह परिवार के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए भी कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि विवाह से पहले उनका मजहब अलग होने के बावजूद उन्हें परिवार में कोई दिक्कत नहीं आई। पति और पूरे परिवार ने उन्हें जिंदगी को अपने तरीके से जीने की पूरी आजादी दी है। डा0 लुबना ने बताया कि मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता पर तो उनका पूरा फोकस है ही इसके साथ ही वह बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, नशा मुक्ति के लिए भी लोगों को जागरूक करना चाहती है। इसकी शुरूआत वह कर चुकी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बोझ नहीं समझना चाहिए। समाज में आज बेटियां भी वह सब कुछ कर सकती हैं जो बेटे करते हैं। डा0 लुबना बताती हैं कि मिसेज इंडिया बनने के बाद उनकी व्यस्तता काफी बढ़ चुकी है। उन्हें मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी कई ऑफर मिल रहे हैं लेकिन फिलहाल वह अपना ध्यान बालिका शिक्षा और नशा मुक्ति पर लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आज नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है। परिवार का एक व्यक्ति नशे की लत में पड़कर सिर्फ अपना जीवन ही बर्बाद नहीं करता बल्कि पूरे परिवार को बर्बादी के कगार पर पहुंचा देता है। आज नशे के खिलाफ युवा पीढ़ी को जागरूक करने की जरूरत है। देश का युवा नशा मुक्त और स्वस्थ रहेगा तो देश भी तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भविष्य में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी और समाज को अच्छा संदेश देने वाली किसी फिल्म मे उन्हें काम करने का मौका मिला तो वह इस पर जरूर विचार करेंगी। फिलहाल पैसा कमाने के लिए फिल्मों में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है। सुंदरता को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में लुबना ने कहा कि सौंदर्य का जीवन में अपना एक महत्व है लेकिन बाहरी सुंदरता के साथ साथ अंदरूनी सुंदरता होना भी जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.